हरियाणा में सरकार देगी 12 हजार रूपए एडवांस, ग्रुप डी के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट
Oct 28, 2023, 15:10 IST
सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी 8 नवंबर से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि कर्मचारी सैलरी एडवांस को इंस्टालमेंट के जरिए चुका सकेंगे.हरियाणा सरकार की ओर से ग्रुप D के कर्मचारियों को दीपावली पर सैलरी से 12 हजार रूपए एडवांस देने का फैसला लिया है.
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के कई वर्गों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कर्मचारियों को 4% DA बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. वहीं, अब ग्रुप डी के कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट देकर उन्हें त्योहारी सीजन पर बड़ी खुशखबरी दी है.