Movie prime

हरियाणा में सरकार देगी 12 हजार रूपए एडवांस, ग्रुप डी के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट

 
हरियाणा में ग्रुप डी के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार देगी 12 हजार रूपए एडवांस

सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी 8 नवंबर से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि कर्मचारी सैलरी एडवांस को इंस्टालमेंट के जरिए चुका सकेंगे.हरियाणा सरकार की ओर से ग्रुप D के कर्मचारियों को दीपावली पर सैलरी से 12 हजार रूपए एडवांस देने का फैसला लिया है. 


हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के कई वर्गों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कर्मचारियों को 4% DA बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. वहीं, अब ग्रुप डी के कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट देकर उन्हें त्योहारी सीजन पर बड़ी खुशखबरी दी है.