शार्क-टैंक की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने बढ़ाए कदम ,अब हरियाणा के युवा जीत सकेंगे 31 हजार
शार्क-टैंक की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने शुरू किया "आइडियाथॉन हरियाणा"
- बेहतर आईडिया देकर युवा जीत सकते हैं 31 हज़ार तक का ईनाम
- "हरियाणा कौशल विकास मिशन" आयोजित करेगा प्रतियोगिता
चंडीगढ़ , 20 अक्तूबर - हरियाणा सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों की तकनीकी प्रतिभा को उजागर करने के लिए टीवी के मशहूर प्रोग्राम शॉर्क -टैंक की तर्ज पर "आइडियाथॉन हरियाणा" शुरू कर रही है। इसको आज 'हरियाणा यूथ एम्पावरमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग' के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने आज यहाँ से लॉन्च किया।
इस अवसर पर हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) के मिशन डायरेक्टर श्री विवेक अग्रवाल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सुधीर राजपाल ने लॉन्चिंग अवसर पर ऑनलाइन जुड़े विभागीय अधिकारियों तथा प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले तथा डिप्लोमा पास कर चुके युवा नौकरी ढूंढने की बजाए अन्य लोगों को रोज़गार देने के योग्य बनें। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत शुरू किये गए "आइडियाथॉन हरियाणा" के माध्यम से राज्य के युवाओं के उत्कृष्ट आईडिया मिल सकेंगे। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले युवाओं को जहाँ ईनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा वहीँ इन आईडियाज को निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ताकि पसंद आने पर इसमें इन्वेस्ट किया जा सके।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा " फण्ड ऑफ़ फंड्स " भी बनाया जाएगा ताकि खुद राज्य सरकार भी अच्छे आईडिया में इन्वेस्ट कर सके। उन्होंने तकनीकी संस्थानों के प्रधानाचार्यों को आह्वान किया कि वे अपने -अपने संस्थान में इस "आइडियाथॉन हरियाणा" प्रतियोगिता के बारे में सेमीनार आयोजित करें और युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी करने के लिए प्रचार करें एवं प्रेरित करें।