Haryana News : प्रेमी के कहने पर मां ने की 7 साल के बेटे की हत्या, नींद की दवाई दी, फिर मुंह दबाकर मार डाला

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव ( Village Chaubara News ) चौबारा में एक दिल और दिमाग को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी मां ( Kalyugi Maa ) ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने जिगर के टुकड़े 7 साल के मासूम ( Innocent son killed ) बेटे ( Mother killed son ) को मार ड़ाला और इसके बाद मृत बेटे ( Mother killed son ) को देखने घर आए फौजी पति को भी बिस्तर में जिंदा जलाने की कोशिश भी की। हत्या का यह मामला 3 जनवरी 2023 का है, मगर अब आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद हत्या के इस मामले से पर्दा हट गया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ( DSP Fatehabad ) जुगल किशोर ने बताया कि महिला का बेटा उसके और उसके प्रेमी के बारे में जान चुका था। वह उनका खेल न बिगाड़ दे इसलिए महिला ने प्रेमी के कहने पर ही बच्चे को नींद की दवाई की डबल डोज दी, फिर मुंह दबाकर उसे मार दिया। उन्होंने बताया कि महिला और उसका प्रेमी के बीच संबंधों का पता उनके फोन से भी न चल पाए इसके लिए वे कॉल डिटेल क्लियर करवाने के लिए सिम पोर्ट करवाने की फिराक में भी थे।
कुछ समय तक परिजनों का ध्यान भटकाने के लिए वे सिर्फ बच्चे को बीमार करना चाहते थे, मगर बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत के बाद महिला का फौजी पति जब गांव ( Village Chaubara News ) आया और उसे इन दोनों के संबंधों के बारे में भनक लग गई। महिला और उसके प्रेमी द्वारा फौजी पति को भी दूध में मरकरी देकर व आग लगाकर मारने का प्लान बनाया, गनमीत रही कि वह बच गया। हालांकि महिला ने दूध में उसे पारा जरूर पिला दिया था, जो एक धीमा जहर माना जाता है।
डीएसपी ( DSP Fatehabad ) ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी महिला के एक और प्रेमी की बात भी सामने आई है। इससे पहले कि उसे जांच में शामिल किया जाता, उसने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।