Haryana News: फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा जाना होगा आसान, इस जगह पर बनाए जा रहे हैं पुल

फरीदाबाद में भी लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। फरीदाबाद को अलग-अलग शहरों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। फरीदाबाद से कई लोग दिल्ली ( Faridabad to Delhi and Noida ) और नोएडा जाते हैं और इन लोगों को आसानी देने के लिए ही अब कई पुलों का निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad ) भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली ( Faridabad to Delhi and Noida ) कालिंदी कुंज सड़क पर ही फरीदाबाद में पुलों का निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad ) किया जा रहा है।
फरीदाबाद के सेक्टर 29 से पल्ला पुल ( Construction of bridge in Faridabad ) के बीच में 4 पुलो को बनाया जा रहा है। इन पुलों के बन जाने से फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली ( Faridabad to Delhi and Noida ) आना जाना काफी आसान हो जाएगा। कहा जा रहा है कि मार्च में ही इन पुलों को शुरू किया जा सकता है। जोरों शोरों से इनके निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad ) पर काम किया जा रहा है। आइए जानते खबर को विस्तार से
फरीदाबाद में चल रहा है इन पुलों का निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad )
दिल्ली ( Faridabad to Delhi and Noida ) कालिंदी कुंज सड़क पर फरीदाबाद के सेक्टर 29 से पल्ला पुल ( Construction of bridge in Faridabad ) के बीच 4 पुलों का निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad ) किया जा रहा है। कालिंदी कुंज वाली सड़क पर अक्सर जाम की समस्या से आमजन काफी परेशान रहते हैं। लेकिन इन पुलों के बन जाने से आमजन के लिए जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
कहा जा रहा है कि फरीदाबाद से दिल्ली ( Faridabad to Delhi and Noida ) नोएडा आने जाने वाले अब बिना जाम के इस सफर को तय कर सकेंगे और यह सफर अब काफी कम समय में भी तय हो जाएगा। कहा जा रहा है कि दिल्ली ( Faridabad to Delhi and Noida ) से फरीदाबाद आते वक्त पहला पुल ( Construction of bridge in Faridabad ) चार लेन का बनाया जा रहा है। यहां पहले से ही 2 लेन का पुल ( Construction of bridge in Faridabad ) बना हुआ है।
करोड़ों की लागत से हो रहा है इन पुलों का निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad )
बताया जा रहा है कि जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ही इन पुलों का निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad ) किया जा रहा है। 2022 की शुरुआत में ही केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इन पुलों के निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad ) का शिलान्यास किया था। कहा जा रहा है कि इन पुलों के निर्माण ( Construction of bridge in Faridabad ) में करीब 17 करोड़ की लागत आने वाली है। जानकारी के अनुसार इन पुलों को मार्च में ही शुरू कर दिया जाएगा। इन पुलों के खुल जाने से दिल्ली ( Faridabad to Delhi and Noida ) कालिंदी कुंज सड़क पर जाम से राहत मिलेगी।