Haryana News: जींद में बिना-मां बाप की बेटी से रेप: पड़ोसी युवक और साथी ने किया यौन शोषण; गर्भपात की दवा देने पर ब्लीडिंग

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में एक बिना मां-बाप की किशोरी के साथ रेप ( Rep In Haryana ) किया गया। वह गर्भवती ( Pregnant 16-year-old Girl ) हो गई तो दवा देकर उसका गर्भपात ( Abortion Law In India ) करवा दिया। इस दौरान युवती की हालत खराब हो गई और उसे ब्लीडिंग होने पर अस्पताल में दाखिल कराना पडा। इसके बाद उसके यौन शोषण की पेाल खुल गई। सफीदों सदर थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किशोरी अपनी दादी के साथ रहती थी।
दादी के साथ रही है
सफीदों सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी। वह अपनी दादी के साथ एक धार्मिक पूजा स्थल पर रहती है। करीब साढ़े तीन महीने पहले वह पडोसन दीपा नाम की महिला के साथ संपर्क में थी। यहीं से उसकी जान पहचान गांव छापर निवासी मोहित के साथ हुई। मोहित ने उसके साथ दुष्कर्म ( Misdeeds In Jind ) किया। मोहित के दोस्त प्रिंस ने भी उसका यौन शोषण किया।
गर्भपात ( Abortion Law In India ) की दवा से ब्लीडिंग
रेप ( Rep In Haryana ) के बाद वह जनवरी महीने में गर्भवती ( Pregnant 16-year-old Girl ) हो गई। गर्भवती ( Pregnant 16-year-old Girl ) होने की बात उसने दीपा को बताई तो दीपा ने किसी नसीब नाम के व्यक्ति से दवाई मंगवाकर उसे दे दी। इससे उसे ब्लीडिंग होने लगी और उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण उसे सफीदों सिविल अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
किशोरी ने यहां पर डॉक्टरों को बताया कि उसके साथ ज्यादती हुई है। डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सफीदों थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत पड़ोसन दीपा, मोहित और उसके दोस्त प्रिंस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं गर्भपात ( Abortion Law In India ) की दवा दिलवाने वाले नसीब के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।