Haryana Ring Road: हरियाणा के इस शहर में बनाया जाएगा रिंग रोड जाम से मिलेगा छुटकारा

Haryana Ring Road: हरियाणा ( Haryana Ring Road Highway ) के जींद शहर में विकास के अलग-अलग काम को किया जा रहा है। खबर आ रही है कि हरियाणा ( Haryana Ring Road Highway ) के जींद शहर में अब जल्द ही रिंग रोड ( Ring Road Project ) बनाया जाने वाला है। रिंग रोड ( Ring Road Project ) के बन जाने से जींद शहर को जाम से छुटकारा मिल जाएगा और आने-जाने वालों को भी काफी आसानी होगी। इस रिंग रोड ( Ring Road Project ) को बनाने के लिए काम शुरू हो चुका है।
कहा जा रहा है कि इस परियोजना पर कई सालों पहले ही काम शुरू होना था लेकिन अब इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसे जल्द ही अब मुख्यालय भी भेजा जाएगा और स्वीकृति के बाद इस रिंग रोड ( Ring Road Project ) को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इससे जींद शहर को जाम से राहत मिल जाएगी। आइए जानते खबर को विस्तार से
इन 10 गांव से होकर गुजरेगा जींद में बनने वाला रिंग रोड ( Ring Road Project )
जींद में अब रिंग रोड ( Ring Road Project ) बनाने की कवायद शुरू हो गई है। 7 साल पहले इस परियोजना का ऐलान किया गया था। लेकिन इस पर काम अब शुरू हो पाया है इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है अब जल्द ही डीपीआर को अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलने के बाद ही इसका फाइनल एस्टीमेट तैयार होगा और टेंडर भी लगाए जाएंगे।
बता दें कि यह रिंग रोड ( Ring Road Project ) नरवाना रोड से शुरू होगा जो जुलानी, राजपुरा और किनाना जैसे 10 गांव से होकर गुजरने वाला है। कहा जा रहा है कि इस रिंग रोड ( Ring Road Project ) के बनने से ना सिर्फ शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी बल्कि रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो सकेंगे।
जींद ( Ring Road In Jind ) शहर को जाम से मिलेगा छुटकारा
बताया जा रहा है कि इस रिंग रोड ( Ring Road Project ) के बन जाने से जींद शहर को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। जींद में इस समय जाम की बड़ी समस्या है क्योंकि रिंग रोड ( Ring Road Project ) ना होने के कारण अन्य शहरों में जाने वाले वाहन भी शहर से होकर ही गुजरते हैं जिससे शहर के अंदर काफी ज्यादा जाम लग जाता है लेकिन रिंग रोड ( Ring Road Project ) के बन जाने के बाद वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश करने की जरूरत ही नहीं होगी क्योंकि शहर की सभी सड़कों को रिंग रोड ( Ring Road Project ) से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे वाहन बाहर के बाहर ही किसी अन्य हाईवे और एक्सप्रेस वे पर चढ़ सकेंगे।