Movie prime

Husband wife: पत्नी संग कमरे में बंद पति ने पार की हैवानियत की हद, वजह हैरान कर देगी

 
Crime News

Crime News: पीड़िता पर दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह और उसका पति जसपुर के तीर्थनगर निवासी निताई दास शक्तिफार्म में रहते हैं. बताया कि 14, 21 जून को उसकी शादी निताई दास से हुई थी।

उसका आरोप है कि उसने दहेज में बाइक व चेन नहीं दी, जबकि अन्य सामान दिया। शादी के एक माह बाद से ही उसका पति व ससुर, सास व ननद कम दहेज लाने को लेकर प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने बाइक, चेन और 50 हजार रुपये नकद की मांग की। पीड़िता के अनुसार 10 अगस्त 22 की रात पति समेत ससुराल वालों ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया.

परिजन ससुराल पहुंचे और उसे छुड़ाया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले अब उसे धमकी दे रहे हैं। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।