IAS Officer Renu Raj: टीना डाबी की तरह इस महिला IAS ने भी की दूसरी शादी, बेहद दिलचस्प है कहानी

IAS topper Dr. Renu Raj: देश की फेमस आईएएस अफसर टीना डाबी ( Ias Tina Dabi ) की तरह IAS टॉपर डॉ. रेणु राज ( IAS topper Dr. Renu Raj ) ने भी दूसरी शादी कर ली है. डॉ. रेणु ने पूरे रीति रिवाज के साथ IAS श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) से शादी की है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
IAS डॉ. रेणु राज ( IAS topper Dr. Renu Raj ) और आईएएस श्रीराम वेंकटरमन ने एर्नाकुलम में एक मंदिर में परिवार के कुछ सदस्यों के सामने शादी कर ली है. इस शादी में कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए.
बता दें कि आईएएस टॉपर डॉ. रेणु राज ( IAS topper Dr. Renu Raj ) की यह दूसरी शादी है, जबकि आईएएस श्रीराम वेंकटरमन की यह पहली शादी है. डॉ. रेणु राज ( IAS topper Dr. Renu Raj ) ने 2014 में UPSC परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी. वहीं, श्रीराम वेंकटरमन साल 2012 के आईएएस अफसर हैं.
आईएएस टॉपर डॉ. रेणु राज ( IAS topper Dr. Renu Raj ) केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं. उनके पिता एक रिटायर सरकारी कर्मचारी और माता हाउसवाफ हैं. वहीं, आईएएस श्रीराम वेंकटरमन कोच्चि के रहने वाले हैं.
आईएएस टॉपर डॉ. रेणु राज ( IAS topper Dr. Renu Raj ) और IAS श्रीराम वेंकटरमन ने Whatsapp पर अपने रिश्तेदारों को शादी की खबर दी थी.
टॉपर डॉ. रेणु राज ( IAS topper Dr. Renu Raj ) और उनके पति श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) ने डॉक्टरी की परीक्षा देने के बाद UPSC की तैयारी की.