Ias Smita Sabharwal: ये हैं देश की सबसे खूबसूरत IAS, पीपल ऑफिसर के नाम से मशहूर स्मिता सभरवाल की तस्वीरें

IAS की कहानी युवाओं के लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं होती है। आज हम आपको एक ऐसे IAS की कहानी बताने वाले हैं जो कि देश की सबसे खूबसूरत IAS है।
ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से मशहूर इस IAS का नाम स्मिता सभरवाल ( IAS Smita Sabharwal ) है। आपको बता दें कि इनकी सोशल मीडिया पर बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
स्मिता सभरवाल ( IAS Smita Sabharwal ) को पीपल ऑफिसर कहा जाता है और इन्होंने अपने मेहनत के बदौलत या बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज के समय में पूरे देश में लोग इन्हे जानते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि स्मिता सभरवाल ( IAS Smita Sabharwal ) साल 2000 की टॉपर है और उन्होंने 2000 में चौथी रैंक हासिल की थी। स्मिता सभरवाल ( IAS Smita Sabharwal ) एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और पूर्वी दास की बेटी है।
उन्होंने अपनी पढ़ाई 9वी तक हैदराबाद से किया है क्योंकि इनके पिता आर्मी ऑफिसर थे यही वजह थी कि वह जगह जगह रह कर अपनी पढ़ाई पास की है। पहली प्रयास में तो यह हार गई थी लेकिन दूसरे प्रयास में इन्होंने यूपीएससी जैसे एग्जाम को पास कर दिखाएं।
आज तक इनकी जहां भी पोस्टिंग हुई है इन्होंने बहुत ही नाम कमाया है। अब इनका नाम पीपल्स अधिकारी ( IAS Smita Sabharwal ) वाली हो गई है और यह जहां भी जाती हैं बहुत ही ज्यादा प्यार पाती है। लोग इनकी बहुत ही ज्यादा इज्जत करते हैं।
स्मिता ( IAS Smita Sabharwal ) देश की सबसे खूबसूरत IAS ऑफिसर मानी जाती है साथ ही साथ इनकी खूबसूरती के साथ-साथ इनके अच्छे कार्यों के कारण भी खूब सराहना होती है।