IAS Tina Dabi Salary : आईएएस टीना डाबी को घर, कुक के साथ मिली हैं ये सुविधाएं, सैलरी जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

IAS Tina Dabi Biography: 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Monthly Salary ) सबसे ज्यादा चर्चित महिला IAS अफसरों में से एक हैं। उनका जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा टॉप करने के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं। आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Monthly Salary ) की छोटी बहन रिया डाबी (IAS Ria Dabi) भी आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी।
IAS Tina Dabi Salary: आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Monthly Salary ) किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। लोग उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। राजस्थान के जैसलमेर ( Jaisalmer DM ) की डीएम टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Biography ) जैसलमेर ( Jaisalmer DM ) जिला की 65वीं कलेक्टर हैं (Jaisalmer DM Tina Dabi)। राजस्थान सरकार में जिला कलेक्टर ( District Collector Salary ) की सैलरी 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक होती है। इससे पहले टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Biography ) फाइनेंस विभाग में तैनात थीं। तब आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Monthly Salary ) को 56100 रुपये सैलरी मिलती थी।
IAS Tina Dabi Roles: जिला कलेक्टर ( District Collector Salary ) की लाखों की सैलरी के साथ ही आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Monthly Salary ) को कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं। भारत सरकार की तरफ से जिला कलेक्टर ( District Collector Salary ) को सरकारी आवास और एक गाड़ी दी जाती है। इसके साथ ही उन्हें ड्राइवर और नौकर भी दिए जाते हैं। सरकारी आवास पर बगीचे के रख-रखाव के लिए माली मिलते हैं और खाना बनाने के लिए कुक भी दिया जाता है। इसके अलावा अन्य कामों के के लिए पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है (District Magistrate Facilities)।
District Magistrate Responsibilities: जिला स्तर पर राजस्व प्रबंधन से जुड़ा सबसे बड़ा पद डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का ही होता है. इनका काम जिले को अच्छी तरह से मैनेज करना होता है। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि कलेक्टर को जिले का पूरा दायित्व सौंपा जाता है। कलेक्टर बनने के लिए UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam 2023 ) क्वालिफाई करना अनिवार्य होता है।
Tina Dabi News: आईएएस टीना डाबी ( IAS Tina Dabi Monthly Salary ) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं । इन दिनों उन्होंने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाई हुई है लेकिन खबरों में वे फिर भी रहती हैं। उन्हें सेलिब्रिटी आईएएस ऑफिसर कहा जाता है। (Tina Dabi Instagram)