Movie prime

हरियाणा के इस गांव में पड़ा दुल्हनों का काल, इस वजह से कोई भी लड़की नहीं कर रही लड़कों से शादी

 
Panipat Cement Plant

हरियाणा के पानीपत ( Panipat News ) जिले के थर्मल पावर स्टेशन के पास बसा गांव ( Haryana Village ) खुखराना, जहां पहले थर्मल पावर स्टेशन से उड़ने वाली राख से लोग परेशान थे। अब करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर सीमेंट ( Panipat Cement Plant ) बनाने वाले प्लांट से लोगों का जीना दूभर हो चुका है। 2012 में इस गांव ( Haryana Village ) को शिफ्ट करने के आदेश हो चुके थे, लेकिन अभी तक गुटबाजी के चलते गांव ( Haryana Village ) शिफ्ट नहीं हो पाया है। जिसके चलते इस गांव ( Haryana Village ) में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। गांव ( Haryana Village ) बसाने के लिए सरकार द्वारा जगह तो दे दी गई लेकिन उस पर काम कछुए की चाल के बराबर चल रहा है।

इस गांव ( Haryana Village ) में करीब 3000 लोग रहते हैं और इनमें से 90% लोग चमड़ी और दमे की बीमारी से ग्रसित हैं। इस गांव ( Haryana Village ) में वॉटर लेवल भी बहुत ऊपर है, जिस कारण जमीन भी धंसने का डर बना रहता है। वॉटर लेवल ऊपर होने का कारण एक यह भी माना जा रहा है कि थर्मल पावर स्टेशन से निकलने वाली राख सीमेंट ( Panipat Cement Plant ) में इस्तेमाल की जाती है और सीमेंट ( Panipat Cement Plant ) प्लांट के लिए यह राख साथ ही बनाई गई राख की झील में स्टोर की जाती है और इसके साथ पानी भी छोड़ा जाता है। जिस कारण भूमिगत जल इस गांव ( Haryana Village ) में ऊपर आ गया है।

युवाओं के नहीं हो रहे रिश्ते

सीमेंट ( Panipat Cement Plant ) प्लांट और थर्मल पावर स्टेशन से उड़ने वाली राख से इस गांव ( Haryana Village ) में चमड़ी का रोग दिन प्रतिदिन फैल रहा है। यही वजह है कि इस गांव ( Haryana Village ) के हर घर में एक चमड़ी का रोगी मिलेगा। ग्रामीण बताते हैं कि वह पिछले कई साल से नारकीय जीवन जी रहे हैं। यहां युवाओं के रिश्ते भी होना मुश्किल हो गया है। कोई भी इस गांव ( Haryana Village ) में अपनी बेटी का रिश्ता नहीं करना चाहता।

सरकारी नौकरी लगे हुए युवा की ही हो रही शादियां

चमड़ी के रोग के साथ-साथ इस गांव ( Haryana Village ) में दमा और टीबी के भी मरीज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 8 से 9 साल से यहां शादी ( Marriage News ) के लिए बहुत ही कम रिश्ते आ रहे हैं और शादी ( Marriage News ) भी बहुत कम हो रही है। अगर कोई शादी ( Marriage News ) होती भी है तो वह सरकारी नौकरी लगे हुए युवा की ही होती है।