India vs Australia: रोहित शर्मा की ये गलती पड़ सकती थी भारी! 29 मिनट में अश्विन-उमेश ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां

India vs Australia: इंदौर टेस्ट ( India vs Australia ) में ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों पर समेटकर भारत ने मेहमानों को बड़ी बढ़त तो लेने से रोक लिया, मगर टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर से भी पहले समेटने का मौका था। दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही थी। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की रणनीती दिन के पहले घंटे में फेल हुई। जब उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया तो मात्र 29 ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आगे घुटने टेक दिए। अगर रोहित पहले घंटे में गेंदबाजी में अच्छे बदलाव करते तो शायद ऑस्ट्रेलिया भारत पर 88 रनों की लीड नहीं बना पाता।
दिन की शुरुआत रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj ) और रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) की जोड़ी के साथ की। इसके बाद तीसरे गेंदबाज के रूप में उन्होंने अश्विन ( R Ashwin ) से पहले अक्षर पटेल को चुना। इन तीनों गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, मगर वह विकेट भी नहीं निकाल पाए। पहले एक घंटे में अश्विन ( R Ashwin ) को सिर्फ दो ही ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट लिए 30 रन खर्च किए।
ड्रिक्स ब्रेक के बाद रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने अपनी रणनीति बदली और अश्विन ( R Ashwin ) के साथ उमेश यादव को अटैक पर लगाया। इन दोनों ही गेंदबाजों ने मात्र 29 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दोनों ही गेंदबाजों को 3-3 सफलताएं मिली। ऑस्ट्रेलियाई विकेट के पतन की शुरुआत अश्विन ( R Ashwin ) ने ड्रिक्स ब्रेक के बाद किए गए पहले ही ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्प को आउट करके की। इसके बाद उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन और मिशेल स्टार्क को पवेलियन का रास्ता दिखाया, फिर अश्विन ( R Ashwin ) ने ऐलेक्स कैरी को LBW आउट किया। उमेश यादव को तीसरा विकेट टॉड मर्फी के रूप में मिला। इसके बाद अश्विन ( R Ashwin ) ने नाथन लायन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।
एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन था, मगर कुछ ही 29 मिनट बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी 197 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर पहले घंटे की बल्लेबाजी कर 88 रनों की लीड जरूर बनाई, अब देखने वाली बात यह होगी कि भारत पर यह कितनी भारी पड़ती है।