लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार-मुख्यमंत्री मनोहर लाल
शिवालिक की तलहटी में बसा पंचकूला बना रन फॉर यूनिटी का गवाह
मुख्यमंत्री ने ट्राइडेंट हिल्स पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार-मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए गुजरात के केवडिया में विश्व की सबसे ऊंची भव्य प्रतिमा की गई है स्थापित- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
श्री मनोहर लाल आज सरदार वल्लभभाई की जयंती के अवसर पर ट्राइडेंट हिल्स, पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाने उपरांत भारी संख्या में उपस्थित बच्चों और युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे।