क्या कियारा आडवाणी हैं प्रेग्नेंट? मुंबई एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा जिससे उड़ी प्रेग्नेंसी की हवा

Is Kiara Advani Pregnant : सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Wife ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Pregnancy News ) ने 7 फरवरी को जैसलमेर में शादी की है. शादी के बाद कियारा ( Kiara Advani Bold Photos ) के लुक को लेकर कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं. जब कियारा ( Kiara Advani Marriage Photos ) शादी के बाद पहली बार जैसलमेर एयरपोर्ट पर आईं तब उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और ग्रे शॉल कैरी किया हुआ था, एक्ट्रेस के लुक को लेकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. अब कियारा ( Kiara Advani Mumbai Airport Photos ) के मुंबई एयरपोर्ट लुक को लेकर भी बातें बनने लगी हैं.
मुंबई एयरपोर्ट लुक पर भी हुईं ट्रोल!
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Pregnancy News ) जैसलेमर एयरपोर्ट लुक की तरह मुंबई एयरपोर्ट लुक को लेकर भी ट्रोल होने लगी हैं. कियारा ने ऐसे तो येलो कलर का खूबसूरत सूट पहना था लेकिन उसका पेट से ढीला होना और एक्ट्रेस का बार-बार दुपट्टे से अपना पेट ढकना लोगों को उनके प्रेग्नेंसी के कयास लगाने पर मजबूर कर रहा है. लेकिन आपको यहां साफ कर दें कि कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Pregnancy News ) प्रेग्नेंट नहीं हैं, यह उनका स्टाइल है कि वह सूट और दुपट्टे को इस तरह से कैरी करती हैं.
सिद्धार्थ-कियारा मुंबई में आज देंगे रिसेप्शन!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Wife Pregnant ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Wedding Photos ) शादी की शानदार पार्टी मुंबई के पांच सितारा होटल में देने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सिद्धार्थ कियारा की वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan News ), अजय देवगन-काजोल ( Ajay Devgn-Kajol News ) समेत सभी बॉलीवुड सितारे पहुंचेंगे. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ कियारा की वेडिंग रिसेप्शन में पूरा अंबानी परिवार भी शामिल हो सकता है.