LPG Price Hike: आम आदमी को लगा बड़ा झटका, LPG सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़े, कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपये महंगा

LPG Price Hike: होली ( Holi 2023 ) के पहले ही आम आदमी पर महंगाई का बम फूट पड़ा है। मार्च महीने में घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( Commercial Gas Cylinder ) की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। 8 महीने बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( Commercial Gas Cylinder ) के दाम में 350 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। 6 जुलाई 2022 से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर चल रहे थे। इस बढ़ोतरी के बाद आम जनता को होली ( Holi 2023 ) के पहले महंगाई का बड़ा झटका लगा है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल LPG Cylinder के दाम 1769 रुपये की जगह 2119.50 रुपये में मिलेगा। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये की जगह 1103 रुपये में मिलेगा।
जानिए अपने शहर में घरेलू और कॉमर्शियल गैस ( Commercial Gas Cylinder ) के दाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 कि.ग्राम के LPG घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। अब यह सिलेंडर 1052.50 रुपये की जगह 1102.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह 1118.50 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं अगर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( Commercial Gas Cylinder ) की बात करें तो मुंबई में इसके दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में 1870 रुपये के बजाय 2221.50 रुपये में मिलेगा। वहीं चेन्नई में 1917 रुपये की जगह 2268 रुपये में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( Commercial Gas Cylinder ) मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।
Domestic LPG Cylinder 14.2 kg prices increased by Rs 50/. Domestic LPG cylinder price increased to Rs 1103/ in Delhi: sources
— ANI (@ANI) March 1, 2023
पहली तारीख को होती है समीक्षा
दरअसल, LPG Cylinder के उपभोक्ताओं के लिए महीने का पहला दिन बेहद खास होता है। इस दिन तेल कंपनियां समीक्षा करती हैं और LPG Gas Cylinder के दाम पर फैसला लिया जाता है। पिछले महीने गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन इस बार मार्च की शुरुआत में ही कंपनियों ने महंगाई का बम फोड़ दिया है।