Marathon Race: समाजसेवी मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन दौड़ में करनाल का रवि रहा प्रथम, देखें बाकी खिलाडिय़ों की सूची

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ( Meenu Bainiwal ) के जन्म दिन पर वीरवार को विशाल राष्ट्रीय मैराथन दौड़ ( Marathon Race in Nathusari Chopta ) का आयोजित की गई। इस मैराथन दौड़ ( Marathon Race in Nathusari Chopta ) में करनाल के रवि बिजाणा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले मैराथन दौड़ ( Marathon Race in Nathusari Chopta ) को कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल ( Meenu Bainiwal ), समाजसेवी हनुमंत सहारण ने हरी झंडी को दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ ( Marathon Race in Nathusari Chopta ) में भाग लेने के लिए अनेक प्रदेशों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इससे पहले समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ( Meenu Bainiwal ) के जन्मदिन पर गांव नाथूसरी कलां के श्री राम मंदिर में हवन किया गया। इसी के साथ गांव नाथूसरी कलां की गोशाला में गाय को गुड खिलाया गया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ( Meenu Bainiwal ) की टीम ने गोशाला में 2१ हजार रुपये की नगद राशि भेंट की।
10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ ( Marathon Race in Nathusari Chopta ) में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को गांव शक्करमंदोरी में किया सम्मानित
करनाल का रवि रहा प्रथम
मैराथन दौड़ ( Marathon Race in Nathusari Chopta ) श्रीराम मंदिर नाथुसरी कलां से शक्करमंदोरी तक हुई। इस मैराथन में प्रथम रवि बिजना, करनाल, द्वितीय रोहित दहिया, सोनीपत रहा। जबकि तृतीय
विजेताओं की सूची
1. रवि बिजना, करनाल
2. रोहित दहिया, सोनीपत
3. ऋषिपाल, उत्तर प्रदेश
4. रीनू कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश
5. दीपा सीशवाल
6. संदीप सिंह, जींद
7. संदीप कुमार, चरखी दादरी
8. राम कुमार पानीपत
9. अश्वनी कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश
10. अजय कुमार हिसार
11. मुकेश कुमार पंचकुला
विषेश सम्मान
छह साल की बच्ची सियाज पूनिया को कप्तान साब की तरफ़ से 21000 रूपये की पुरुष्कार राशि
प्रथम ईनाम 21000
द्वितीय ईनाम 15000
तृतीय पुरस्कार 11000
चौथा ईनाम 9100
पांचवां ईनाम 8100
छठा ईनाम 7100
सातवां ईनाम 6100
आठवां ईनाम 5100
नौवां ईनाम 4100
दसवां ईनाम 3100
ग्यारहवां ईनाम 2100
50 अन्य अव्वल प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए पुरुषकार देकर सम्मानित किया गया