Movie prime

March 2023 Calendar: 1 मार्च से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर.. जानिए

 
March 2023 Calendar

March 2023: हर बार की तरह इस साल की शुरुवात के महीनों में होली का आगमन हो चुका है, हर कोई होली के त्योहार पर रंगों में सराबोर होने को तैयार है. लेकिन ये वित्तीय माह है, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में कई अहम बदलाव लेकर आएगा. जहां LPG सिलेंडर ( LPG Cylinder Price ) के दामों में कुछ गिरावट आने की भी संभावना हैं. वहीं सोशल मीडिया ( Social Media News ) को लेकर कई नियमों में बदलाव भी आएगा. इसके अलावा कई बैंक भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा भी कर सकते हैं. साथ ही कई ट्रेनों के टाइम टेबल बदलने की भी संभावना अब जताई जा रही है. आइये जानते हैं और क्या-क्या बदलाव इस आगामी 1 मार्च ( March 2023 Calendar ) को देखने को मिलेंगे..

सोशल मीडिया नियमों में होगा बदलाव

एक जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनी जैसे Facebook, Instagram और Twitter की मनमानी पर अब 1 मार्च ( March 2023 Calendar ) से लगाम लग जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने 3 शिकायत अपीलीय समितियां (GAC) बनाने का ऐलान किया है, जो कि इस 1 मार्च ( March 2023 Calendar ) 2023 से काम करना शुरू कर देंगी. यह समितियां यूजर्स की शिकायतों को 30 दिन में ही निपटाएंगी. यही नहीं Instagram और Whatsapp पर धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसी पोस्ट के लिए भी नया नियम आने वाला है. जिसमें यूजर्स को भारी जुर्माना तक भी चुकाना पड़ सकता है.

गैस सिलेंडर संबंधी भी बदलाव

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 मार्च ( March 2023 Calendar ) गैस सिलेंडर बुकिंग (gas cylinder booking)में कुछ बदलाव भी किये जाएंगे. साथ ही यह बताया जा रहा है कि घरेलू सिलेंडर (LPG price)के दामों में कुछ गिरावट आने की भी संभावना है. क्योंकि पिछले 6 माह से सिर्फ कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. घरेलू सिलेंडर के दाम या तो बढ़े हैं या फिर स्थिर ही रहे हैं. इसलिए होली से पहले लोगों को यह खुशखबरी भी मिल सकती है.

कई बैंकों की बढ़ सकती है अब EMI

हम आपको बता दें कि जब से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने अपनी रेपो दरों में इजाफा किया है. कई बैंकों ने अपनी MCLR में बढोतरी कर दी है. जिनकी बढ़ी हुई दरें 1 मार्च ( March 2023 Calendar ) से लागू होने वाली है. इसके अलावा कई अन्य बैंक भी बढोतरी कर सकते हैं. जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर भी पड़ने वाला है. इसलिए अभी से लोगों को बजट बनाकर रखना भी जरूरी होगा.

ट्रेन संबंधी कुछ बदलाव

दरअसल, गर्मी ने अपना रंग दिखाना भी शुरू कर दिया है. जिसके चलते 1 दिसंबर को जो रेलवे ने टाइम टेबल में बदलाव किया गया था. जिसे फिर से गर्मी के हिसाब से शैड्यूल भी करना है. सूत्रों का यह दावा है कि 1 मार्च ( March 2023 Calendar ) से 10 हजार यात्री ट्रेनों और 5 हजार मालगाड़ी के समय बदलने की संभावना है. इसके अलावाWhatsapp भी अपनी सर्विस में कुछ आमूलचूल परिवर्तन करने वाला है..