Movie prime

सनी देओल की पत्नी की हॉट फोटोज देख छूटे लाखो फैंस के पसीने, खूबसूरती के मामले में Madhuri Dixit को देती है मात

 
Sunny Deol Wife

सनी देओल की पत्नी ( Sunny Deol Wife ) खूबसूरती के मामले Madhuri Dixit को देती है मात, हॉट फोटोज देख छूटे लाखो फैंस के पसीने, सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त 2023 को रिलीज ( Gadar 2 Release Date ) होगी. गदर 2 से सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया था, जिसकी खूब चर्चा हुई।

अपनी आवाज और अपनी अदाओं से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाले सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म बेताब से की थी। सनी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। इन सबके बीच सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) की मैरिड लाइफ लाइमलाइट से दूर ही रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती है सनी देओल की पत्नी ( Sunny Deol Wife )

सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) को ज्यादातर देश भक्ति वाली फिल्मो की वजह से जाना जाता है. सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) के परिवार के बारे में बताए तो उनके पिता बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी सितारे है जिन्हें आज के समय मे पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है. हम आपको बता दे की सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) की पत्नी पूजा देओल ( Pooja Deol Photos ) बहुत ही खूबसूरत हैं और किसी भी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। और अपने फैमिली को टाइम देती हैं। हम आपको बता दे की लेकिन अक्सर उन्हें स्पॉट किया जाता है उन्हें उनके बेटे के साथ।  यह फोटो तब की है जब वह फिल्म पल पल दिल के पास के प्रीमियर में अपने बेटे के साथ पहुंची थी।

लम्बे समय तक छिपा रखा अपनी शादी का राज

हम आपको बता दे की इसी वजह से सनी और पूजा की शादी एक राज था और पूजा लंदन में रहती थीं। सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) सबसे छुप-छुप आकर लंदन में पूजा से मिलने जाते थे, आपको बता दे की सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) ने इस बात से साफ इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि पूजा लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं और वह भी उन्हें दूर रखना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने अपनी शादी के बात छुपाई थी। उस वक्त सनी की फिल्म बेताब रिलीज होने वाली थी। खबरों की माने तो सनी के पिता ने धर्मेंद्र को इस बात का डर था कि कहीं उनकी शादी की बात सामने आ गई तो उनकी इमेज खराब हो जायेगी और उन्हें काम नहीं मिलेगा।

सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) का फ़िल्मी दुनिया में अलग अंदाज

सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) का एक्टिंग का अभी तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) ने बॉलीवुड को सैकड़ो सुपरहिट फिल्में दी है और आज भी लोग सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) की फ़िल्म आने का इंतज़ार करते है. सनी देओल ( Sunny Deol Wife PHotos ) इस समय मीडिया में काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में है जिसकी वजह ओर कुछ नही बल्कि उनका निजी जीवन है. बता दें कि सनी के बेटे एक्टर करण देओल ने मदर्स डे पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी।