Movie prime

Mustard Oil Price: देशभर में गिरे सरसों तेल के भाव, खरीदारी में उमड़ी भीड़, जानिए ताजा रेट

 
Mustard Oil Price

Sarso Ka Tel: सरसों के तेल (Sarso Tel Ke Bhav) के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले कुछ समय से तेल (edible Oil Prices) का दाम स्थिर ही बना हुआ है। यूपी में पिछले महीने की बात करें तो सरसों का तेल (Sarso Tel Ke Bhav) 181 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। इसी बीच आज सरसों की बात करें तो तेल का दाम (Mustard Oil Price ) महज 148 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।

Mustard Oil Price में नहीं किया जाएगा बदलाव

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज यानी 13 फरवरी को सरसों का भाव (Mustard Oil Price) 148 रूपए प्रती लीटर पर बना हुआ है। कल 11 फरवरी को सरसों के तेल का दाम (Sarso Tel Ke Daam) 148 रूपये पर बना हुआ था। यानि कि आज तेल (edible Oil Prices Down) के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। आपको ये भी बता दें की अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल (Mustard Oil Price ) काफी कम दामों में मिल रहा है।

जानकारों के अनुसार उत्तर भारत में सरसों तेल (Mustard Oil Price )  की खपत काफी अधिक होती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल महाराष्ट्र और गुजरात में सूरजमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली जैसे अन्य तेलो की बात करें तो काफी ज्यादा खपत मानी जा रही है। सप्लाई बढ़ने से भी सरसों तेल के भावो (Mustard Oil Latest Price) में गिरावट देखने को मिल गई है।

जानकारी के अनुसार के अनुसार, यूपी में 12 फरवरी को सरसों तेल (Mustard Oil Latest Price) का भाव 148 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। जबकि कुछ महीने पहले सरसों तेल यूपी (Mustard Oil UP) में 181 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचना शुरू हो गया है।

Mustard Oil Price Update (Uttar Pradesh)

Ghaziabad Rs 148
Lucknow Rs 152
Agra Rs 151
Meerut Rs 147
Allahabad Rs 156
Aligarh Rs 145
Kanpur Rs 200
Gautam Budh Nagar Rs 157
Hathras Rs 147
Rae Bareli Rs 156

ये होता है सरसों तेल का लाभ (Mustard oil benefits)

सरसों के तेल (Mustard oil) की बात करें तो शरीर की मालिश करने से ब्लड का फ्लो काफी तेज माना जा रहा है। जिससे मांसपेशियों में तनाव देखने को मिला है। यह पसीने की ग्रंथियों को भी उत्तेजित कर रहा है। जिससे शरीर से प्रदूषकों को बाहर निकालने में सहायता कर रहा है।

हेयर फॉल से मिलना शुरू होगी राहत

सरसों के तेल (Mustard oil) के इस्तेमाल के साथ आप अपने रूखे, डल और झड़ते बालों से निजात मिलना शुरू हो जाएगी।आयुर्वेदिक विशेषज्ञ के अनुसार सरसों का तेल प्रोटीन और ओमेगा-3 अनसैचुरेटेड फैट में काफी ज़्यादा माना जाता है, जो बालों के विकास और पोषण में काफी अहम भूमिका निभाता है।