नाथूसरी चौपटा: जमाल गांव के खेत से कंट्रोलर व तार चोरी, किसान ने दी पुलिस को शिकायत
Haryana Kranti, Sirsa News: जमाल गांव के खेत से कंट्रोलर व तार चोरी किसान ने दी पुलिस को शिकायत बता दें की नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव जमाल के खेत से तार व कंट्रोल चोरी हुआ है। इसको लेकर किसान हनुमान पुत्र काशीराम निवासी जमाल ने पुलिस चौकी जमाल में शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि किसान ने बताया कि 40 फिट तार व उसका कंट्रोलर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। वहीं इस में पुलिस ने 389 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब थाना प्रभारी नाथूसरी चौपटा से फ़ोन पर जानकारी हासिल की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना नाथूसरी चौपटा में पर्चा दर्ज किया गया है और सुभाषचंद्र जो की जमाल चौकी में तैनाती है। उनको जांच अधिकारी लगाया गया है। जल्द ही इस मामले में जो आरोपी हैं उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी और नाथूसरी चौपटा में किसानों का धरना जारी है, आपको बता दें कि नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के दर्जन भर किसानों द्वारा तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में धरना लगाया गया। मुख्यमंत्री हरियाणा के संवाद कार्यक्रम चले, लेकिन किसानों से बात नहीं की गयी। इसी को जलते किसान ने विरोध स्वरूप सरकार विरोधी नारे लगाते दिखे। आपको बता दें कि 2022 का बीमा क्लेम ना मिलने के कारण किसान सरकार के खिलाफ़ धरना लगाए हुए हैं।
यह जानकारी देते हैं। ये फ़ोन पर संजय सहारन जो आईटी सेल इंचार्ज शिरसा है। उन्होंने बताया कि यह धरना जब तक चलता रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती। इस मौके पर किसान नेता दीवान सारणा, मान बेनीवाल, सुंदर शाहपुरिया, जगदीश झण्डेवाल, महेंद्र, राजकुमार, राजपाल सहित क्षेत्र के लगभग। दो दर्जन से ज्यादा किसान धरने पर मौजूद रहे।