New Expressway: ये दो एक्सप्रेसवे एक दूसरे से जुड़ेंगे, सफर बनेगा आसान
New Expressway: मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश के प्रमुख परियोजनाओं में शामिल है। यह एक्सप्रेस-वे इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाला है और इसके साथ बनने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से होते हुए हरदोई के कौसया गांव तक पहुंचेगा। इस लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 92 किलोमीटर होगी।
लिंक एक्सप्रेस-वे का मार्ग फर्रुखाबाद के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई के कौसया गांव पर समाप्त होगा। इसके बनने से मेरठ से प्रयागराज की यात्रा महज 6 घंटे में पूरी हो सकेगी, जबकि वर्तमान में यह यात्रा 10 से 12 घंटे लगती है।
गंगा एक्सप्रेस-वे पर कुल 1481 स्ट्रक्चर (पुल और आरओबी) बनने हैं, जिनमें से 1085 स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो चुका है। यूपीडा ने लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए तीन रूट प्रस्तावित किए थे, जिसमें से 92 किलोमीटर के सबसे छोटे रूट को मंजूरी मिल गई है। बिडिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।