Movie prime

हरियाणा में नया सियासी खेल, भूपेंद्र हुड्डा से मिले ओम प्रकाश चौटाला, जानें मुलाकात के मायने

 
Om Prakash Chautala

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ( Om Prakash Chautala ) ने बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) से मुलाकात की। चौटाला ( Om Prakash Chautala ) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच काफी देर तक मंत्रणा हुई। इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति में नए समिकरण बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मुलाकात से कुछ दिनों पहले रोहतक में भी एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं को साथ देखा गया था। इन मुलाकातों के दौर को देखते हुए कांग्रेस और आईएनएलडी ( Indian National Lok Dal Party ) के बीच दोस्ती आरंभ होने की खबरें बाहर आ रही है। इससे राज्य में नए समीकरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) समर्थकों का दावा है कि ये एक शिष्टाचार भेंट थी। इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए।

इससे पहले भी ओपी चौटाला ( Om Prakash Chautala ) और भूपेंद्र हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) की 15 जनवरी को रोहतक में मुलाकात हुई थी। सुभाष बतरा के पिता प्रकाश बतरा की 104वीं जयंती के अवसर पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थ। जयंती पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, INLD सुप्रीमो ओपी चौटाला ( Om Prakash Chautala ) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) को बुलाया गया था। इस दौरान हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) ने चौटाला ( Om Prakash Chautala ) के साथ बैठकर नाश्ता भी किया था। दोनों के बीच लंबी बातचीत भी हुई थी।

दोनों नेताओं की मुलाकात के मायने

पिछले कुछ दशक में दोनों नेताओं के बीच इस तरह की मुलाकात नहीं हुई थी। 2005 में हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे। 2013 में ओपी चौटाला ( Om Prakash Chautala ) को जेबीटी भर्ती मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सजा सुनाई थी और उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। चौटाला ( Om Prakash Chautala ) परिवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) को इसके लिए जिम्मेदार मानता था। ओपी चौटाला ( Om Prakash Chautala ) को सजा मिलने के बाद चौटाला ( Om Prakash Chautala ) और हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) के बीच तल्खी और बढ़ गई थी। लेकिन अब इन मुलाकातों के दौर से दोनों नेताओं के बीच की दुश्मनी दोस्ती में बदलती दिखाई दे रही है।

2019 में सिर्फ एक सीट जीत पाई थी आईएनएलडी ( Indian National Lok Dal Party )

आईएनएलडी ( Indian National Lok Dal Party ) पिछले दो दशकों से सत्ता से बाहर है। आखिरी बार 2002 से 2005 तक INLD से ओपी चौटाला ( Om Prakash Chautala ) हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। मौजूदा समय की बात करें तो आईएनएलडी ( Indian National Lok Dal Party ) के पास कोई जनाधार नहीं है। 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में आईएनएलडी ( Indian National Lok Dal Party ) केवल एक ही सीट जीत पाई थी। आईएनएलडी ( Indian National Lok Dal Party ) को सिर्फ 2.45 प्रतिशत वोट मिले थे। हालांकि अगर आईएनएलडी ( Indian National Lok Dal Party ) के साथ कांग्रेस का गठबंधन होता है तो 2.45 वोट प्रतिशत से हरियाणा में नतीजा बदल सकता है।

गठबंधन से इनकार कर चुके हैं हुड्डा ( CM Bhupendra Singh )

INLD के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेताओं से कई बार सवाल किया गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद से जब ये सवाल किया गया था तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया था। दीपेंद्र हुड्डा ( CM Bhupendra Singh ) ने कहा था कि जिस पार्टी का कोई वजूद नहीं उसके साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।