Movie prime

हरियाणा में अब सरपंच भी काट सकेंगे चालान, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें ये खबर

 
Haryana Sarpanch Will Issue Challan

 

Challan In Haryana Village By Sarpanch: हरियाणा के सभी सरपंचों के लिए खुशी की बात है क्योंकि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब सरपंच भी चालान ( Haryana Sarpanch Will Issue Challan ) काट सकेंगे.

जी हां, दरअसल आपको बता दें कि सरकार अब सरपंचों को सार्वजनिक तौर पर धूम्रपान करने पर चालान ( Haryana Sarpanch Will Issue Challan ) काटने का अधिकार देने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि जनता द्वारा चुना गया छोटा से छोटा जनप्रतिनिधि भी अब लोगों के चालान ( Haryana Sarpanch Will Issue Challan ) काट सकेगा और इसके लिए सरपंचों के स्वास्थ्य विभाग का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग ( Haryana Health Department )के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरपंच के क्षेत्र में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन जल्द ही यह सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी और सरपंच को चालान ( Haryana Sarpanch Will Issue Challan ) काटने का पूरा अधिकार दिया जाएगा.

फिलहाल राज्य सरकार ( Haryana Government ) ने सार्वजनिक धूम्रपान चालान ( Haryana Sarpanch Will Issue Challan ) जारी करने का अधिकार पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और केवल शिक्षकों को देकर एक नई पहल की है.