Movie prime

Aishwarya Rai Bachchan के साथ शादी वाली रात अभिषेक ने किया गलत कहा मै रोती रही और वो बस…

 
Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शादी वाली रात अभिषेक ने किया गलत कहा मै रोती रही और वो बस…,बच्चन परिवार इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। कभी बहू ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Photos), तो कभी अमिताभ, अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) सभी सुर्खियों में बने हुए है। लेकिन ऐश्वर्या राय सुर्खियों में बनी हुई है। जी हां ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) को लेकर जो बात बोली है वो इन दिनों चर्चाओं में है।

Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) बच्चन के साथ शादी वाली रात अभिषेक ने किया गलत कहा मै रोती रही और वो बस…

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) दोनो अपनी शादी से बहुत खुश है। शादी से पहले ऐश्वर्या का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा। लेकिन अखिरकार शादी बच्चन परिवार में हुई। ऐश और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) साथ में बहुत अच्छे लगते है, और दोनों ही सोशल मीडिया पर में एक दूसरे की तारीफ करते हैं।

ऐश्वर्या किया खुलासा

Aishwarya Rai

लेकिन इस बार ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) ने अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) ने कहा कि अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) बाकी मर्दों की तरह सख्त नहीं है। वो काफी सभ्य है और उनकी यही क्वालिटी ऐश्वर्या को बहुत पसंद है। ऐश्वर्या ने आगे यह भी कहा कि अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife )(Abhishek Bachchan) हमेशा अपनी शारीरिक स्थिति को लेकर चिंता करने वाले लड़कों में से नहीं हैं। यही हमारी सफल शादी का राज यही है।

ऐश्वर्या ने कही बड़ी बात

ऐश्वर्या का कहना है कि विश्वास बहुत अहम चीज है। जब दो लोगों के बीच रिश्ते में विश्वास होता है तो सब कुछ संभव हैं। शादी के बाद कपल को एक दूसरे पर भरोसा करना चाहिए, अपने पार्टनर को अपना दोस्त बनाएं, जो आपकी मैरिड लाइफ को सफल भी बनाएगा और आप दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे।

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) बच्चन के साथ शादी वाली रात अभिषेक ने किया गलत कहा मै रोती रही और वो बस…

ऐश्वर्या के अलावा अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) ने अपने अपने रिश्ते पर कई बार खुलकर बात की। अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) (Abhishek Bachchan)ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी जिंदगी में ऐश्वर्या ( Aishwarya Rai Photos) की कितनी अहमियत है, इस बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि वह अपने घर में सभी के लाडले हैं और ऐसे में उन्हें किसी भी बात की जिम्मेदारी नहीं डाली गई।

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) बच्चन के साथ शादी वाली रात अभिषेक ने किया गलत कहा मै रोती रही और वो बस… लेकिन जब से ऐश्वर्या उनकी जिंदगी में आई है , उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ और अपनी जिम्मेदारी को समझा। जिसकी वजह से आज वह हैपिली मैरिड कपल की तरह साथ है।

दोनों की जोड़ी सफल रही है

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) दोनों की बॉलीवुड की सबसे चाहते कपल में से एक हैं और दोनों को साथ में देखकर फैंस बहुत खुश हैं। ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) ( Aishwarya Rai Photos) और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) (Abhishek Bachchan) अपनी बेटी आराध्या के साथ भी फोटो पोस्ट करते है। ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Suhagrat ) और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bacchan Wife ) दोनों ही शादी को लेकर पब्लिक के बीच अपने विचार भी रखते हैं। क्योंकि दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सफल जोडियो में से सबसे खास है और बेस्ट कपल में से एक है।