Ration Card Update: राशन कार्ड में नाम नहीं है शामिल, फटाफट चेक करें जानकारी

Ration Card Update: राशन कार्ड ( Ration Card ) की बात करें तो जिनका नाम भी इसमें मौजूद रहता हैय़ सदस्यों के हिसाब से देखा जाए तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने का फायदा मिल जाता है। अगर आपके परिवार का सदस्य शामिल हो गया है तो उसका लाभ होने जा रहा है। ऑफलाइन प्रोसेस में बात करें तो काफी समय होने जा रहा है।
इसलिए आपको राशन कार्ड ( Ration Card ) की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप कुछ समय में राशन कार्ड ( Ration Card ) में परिवार के सदस्य का नाम लेकर फायदा लिया जा सकता है। वो भी बिना किसी परेशानी हो गए हैं तो प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।
राशन कार्ड ( Ration Card ) में नाम एड करने का ये होता है तरीका
1.इसके लिए राशन कार्ड ( Ration Card ) की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होता है।
2.इसके बाद आपको पोर्टल पर अकाउंट बनाकर लॉग-इन कर सकते हैं।
3.फिर आपरो नए सदस्य का नाम एड करने का विकल्प मिल जाता है।
4.अब एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाता है।
5.अब आपको पूछे गए कुछ डॉक्यूमेंट्स देने की जरुरत होती है।
6.फॉर्म पूरा होने के बाद Submit पर क्लिक कर सकते हैं।
7.आपको एक CODE मिल जाता है जिसके बाद आवेदन की स्थिति जाना जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
यदि आप राशन कार्ड ( Ration Card ) में नए व्यक्ति का नाम जोड़ने चाहते हैं तो इन दस्तावेज की जरुरत होती है
ओरिजनल राशन कार्ड ( Ration Card )
बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता का आईडी प्रूफ
परिवार की नई बहू का नाम जोड़ने के लिए ये दस्तावेज की होती है जरुरत
शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट )
पति का मूल राशन कार्ड ( Ration Card )
माता-पिता के राशन कार्ड ( Ration Card ) से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
आवेदक का आधार कार्ड