Movie prime

Relationship Tips: हर महिला की होती है इस तरह से संबंध बनाने की इच्‍छा, ख्याल से ही हो जाती हैं एक्साइटेड

महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) बेड पर भले ही शर्मीली हों, लेकिन फैंटसी में ये पुरुषों से कम नहीं होती। अपने पार्टनर ( Relationship Tips For Life Partner ) को लेकर महिलाओं की फैंटसी बेहद अजीब होती हैं। कई बार इनके ख्याल से ही वह उत्‍तेजित हो जाती हैं। महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) इन सपनों को पूरा करने की कोशिश भी करती हैं।
 
Relationship Tips

Relationship Tips For Woman: जिस तरह से-क्स सभी के लाइफ का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा होता है, उसी तरह सेक्‍सुअल फैंटसी और इच्छाएं भी लोगों के विचारों का अहम हिस्सा होती हैं। वे से-क्‍स को पूरी तरह एंजॉय करने के लिए पूरी कोशिश भी करते हैं। इसके बावजूद भी ज्‍यादातर महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) बेड पर शर्मीली होती हैं।

लेकिन इनकी उन सेक्‍सुअल फैंटसी को जानकर आपको आश्चर्य होगा, जिनके ये सपने देखती हैं। रूटीन से-क्‍स से महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) जल्‍द बोर हो जाती हैं। इनकी कई तरह की अजीब और से-क्स फैंटसी होती हैं, जिन्हें वे समय-समय पर पूरा करना चाहती हैं। यहां पर हम महिलाओं की कुछ ऐसी ही सेक्‍सुअल फैंटसी के बारे में बता रहे हैं, जिसको वे इमेजिन करती हैं।

अपने पार्टनर ( Relationship Tips For Life Partner ) को दूसरे के साथ से-क्स करते हुए देखना

कई महिलाओं में यह फैंटसी होती है, कि वे अपने पार्टनर ( Relationship Tips For Life Partner ) को किसी और महिला के साथ से-क्‍स करते हुए देखें। महिलाओं का मानना है कि यह बहुत ही सेन्‍सुअल और इससे अलग तरह की सेक्‍सुअल एक्‍साइमेंट होती है। कई महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) अपने पार्टनर ( Relationship Tips For Life Partner ) को से-क्‍स करता देख उसमें शामिल भी होना चाहती हैं।

फॉरबिडेन जगह पर से-क्स करना

कई महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) ऐसी जगह पर से-क्स करने का सपना देखती हैं, जहां ऐसा करना मुश्किल होता हो। ऐसी जगहों पर से-क्‍स करते समय पकड़े जाने का रोमांच ही उनकी एड्रेनालाईन को बूस्‍ट करता है। इसके लिए महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) लाइब्रेरी, पब्‍लिक टॉयलेट जैसी जगह पर सेक्‍सुअल रिलेशन बनाने की कोशिश जरूर करती हैं। ऐसे सीक्रेट तरीके से से-क्‍स करना उन्‍हें बेहद पसंद आता है।

थ्रिसम होना

थ्रीसम भी महिलाओं की सेक्‍सुअल फैंटसी में शामिल है। यह एक ऐसी फैंटसी है, जिसका लोग आमतौर पर विरोध नहीं कर सकते। कुछ महिलाओं में अपने पार्टनर ( Relationship Tips For Life Partner ) और किसी अन्य व्यक्ति के साथ थ्रीसम होने की चाहत होती है। दो लोगों के साथ एक ही समय में और एक साथ से-क्‍स करने के बारे में सोचना ही महिलाओं को उत्‍तेजित कर देता है।

रोल-प्ले फैंटसी होना

महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) रोल-प्ले को बहुत पसंद करती हैं। इस फैंटसी के बारे में सोच कर ही वे रोमांचित होती रहती हैं। रोल-प्‍ले के दौरान ज्‍यादातर महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) अपने पार्टनर ( Relationship Tips For Life Partner ) पर हावी होना चाहती हैं। ऐसा करने से यह किसी भी बोरिंग से-क्स रूटीन को बहुत एक्‍साइटिंग बना देता है।

ऑफिस से-क्स करना

ऑफिस में से-क्‍स करने की फैंटसी भी कई महिलाओं के लिए खास होती है। जो महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) ऑफिस में रोमांस का सपना देखती हैं, वे ऑफिस टेबल पर यह सब कुछ करना चाहती है। इनके लिए ऑफिस में सीक्रेट तरीके से से-क्स करना बेहद मजेदार और रोमांस से भरा हो सकता है।

खुद के डायरेक्‍शन में से-क्‍स

कुछ महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) चाहती हैं कि उनका पार्टनर ( Relationship Tips For Life Partner ) कंट्रोल में रहकर उनके डायरेक्‍शन में से-क्‍स करे। खासतौर पर तब, जब वे किसी पब्‍लिक प्लेस पर हो। यह कुछ महिलाओं के लिए एक बेहद से-क्स होता है, क्योंकि ऐसी जगहों पर महिलाएं ( Relationship Tips For Woman ) अपनी फैंटसी को पूरा करने के लिए शांत रहकर से-क्‍स करना पसंद करती हैं।