Salary Increment: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, कल सैलरी में होगी 27000 रुपये की बढ़ोतरी

7th Pay Commission: 1 मार्च केंद्र सरकार के कर्मचारियों ( Central Staff ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि मोदी सरकार ( Modi Government ) कल लाखों केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Staff ) को बड़ा तोहफा देने जा रही है. इसके साथ ही बढ़े हुए डीए ( Dearness Allowance ) की भी घोषणा की जाएगी। बेशक मार्च महीने में कर्मचारियों ( Central Staff ) की सैलरी ( Salary Increment ) में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
कल होगी कैबिनेट की बैठक-
कैबिनेट की बैठक कल यानी एक मार्च को हो रही है. इस बैठक में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को मंजूरी दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारियों ( Central Staff ) के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 % तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 4 % डीए ( Dearness Allowance ) स्वीकृत हुआ तो कर्मचारियों ( Central Staff ) को मार्च माह में 42 % की दर से डीए ( Dearness Allowance ) मिला. मौजूदा समय में कर्मचारियों ( Central Staff ) को 38 % की दर से डीए ( Dearness Allowance ) का लाभ मिल रहा है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी ( Salary Increment )? -
कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। इसके बाद भारी भरकम वेतन कर्मचारी के खाते में आ जाएगा। साथ ही कर्मचारियों ( Central Staff ) को एरियर के रूप में जनवरी व फरवरी माह का पैसा भी मिलेगा। डीए ( Dearness Allowance ) में 4 % की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों ( Central Staff ) का वेतन 720 रुपये से बढ़कर 2276 रुपये प्रति माह हो जाएगा.
इन कर्मचारियों ( Central Staff ) की सैलरी ( Salary Increment ) में 27312 रुपए की बढ़ोतरी होगी -
अगर किसी कर्मचारी ( Central Staff ) की बेसिक सैलरी ( Salary Increment ) 18000 रुपए है तो उसकी सैलरी ( Salary Increment ) में 720 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। बेशक, कर्मचारियों ( Central Staff ) के वेतन में प्रति वर्ष 8640 रुपये की वृद्धि होगी। साथ ही अगर किसी कर्मचारी का मासिक मूल वेतन 56900 रुपये है तो उसके वेतन में 2276 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी. यानी ऐसे कर्मचारियों ( Central Staff ) की सैलरी ( Salary Increment ) में सालाना 27312 रुपए की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले जुलाई 2022 में भी सरकार ने कर्मचारियों ( Central Staff ) के डीए ( Dearness Allowance ) में 4 % की बढ़ोतरी की थी.