Movie prime

विवादों की रानी Sapna Choudhary! इवेंट स्पॉन्सर से पंगा, छिपाई शादी; अब इस बवाल में आया नाम

 
Sapna Choudhary Marriage

Sapna Choudhary All Controversy : सपना चौधरी ( Sapna Choudhary Photos ) अपने देसी अंदाज और डांस को लेकर सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में फेमस हो गई हैं. सपना चौधरी ( Sapna Choudhary New Dance Video ) अपने लटके-झटके दिखाकर फट से लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन वही सपना अक्सर ही कंट्रोवर्सी में भी फंसी दिखाई देती हैं. कभी इवेंट स्पॉन्सर से पंगा तो कभी शादी छिपाने और अचानक प्रेग्नेंसी खुलासा, वहीं इस बार सपना ( Sapna Choudhary Controversy News ) पर दहेज प्रताड़ना के आरोपों में फंसी हैं.

सपना चौधरी बनीं देसी क्वीन से कंट्रोवर्सी क्वीन! 

सपना चौधरी ( Sapna Choudhary FIR News ) पर अक्सर इवेंट स्पॉन्सर्स आरोप लगाते नजर आते हैं सपना ने पैसे लेकर परफॉर्मेंस का वादा तो किया लेकिन आखिरी मौके पर किसी ना किसी कारण से मना कर दिया. सपना ( Sapna Choudhary Marriage and Pregnancy News ) अपनी शादी छिपाने और शादी के कुछ समय में ही प्रेग्नेंसी अनाउंस करने को लेकर खूब विवादों में आ गई थीं. 

इस बार तो सपना ( Sapna Choudhary Dowry Case News ) के विवादों में अपग्रेडेशन हो गया है, सपना (Sapna Choudhary Brother) पर उनकी भाई की पत्नी यानी भाभी ( Sapna Choudhary Bhabhi ) ने दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. भाभी ( Sapna Choudhary Bhabhi ) का आरोप है कि सपना और उनका परिवार बेटी पैदा होने के बाद 3 लाख रुपए, चांदी और नए कपड़े दिए गए लेकिन उनका परिवार गाड़ी मांगता रहा. सपना ( Sapna Choudhary All Controversy ) की भाभी ( Sapna Choudhary Bhabhi ) का आरोप है कि मांग नहीं पूरी होने पर डांसर-सिंगर के भाई ने यौन उत्पीड़न तक किया.