Movie prime

सर्व कर्मचारी संघ ने विभिन्न विभागों में किया रोष प्रदर्शन :- Prithvi Singh Chahar

 
Prithvi Singh Chahar

सर्व कर्मचारी संघ ने विभिन्न विभागों में किया रोष प्रदर्शन :- Prithvi Singh Chahar

सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रेस सचिव व डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक बिजली विभाग रोडवेज विभाग सिंचाई विभाग सरकारी अस्पताल व नगर पालिका फायर मैं लंबित पड़ी मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन और इस मौके पर हरियाणा रोडवेज से प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर रिटायर्ड कर्मचारी संघ से प्रधान महेंद्र सिंह शर्मा व नेता अशोक कुमार पटवारी पीडब्ल्यूडी मकैनिक यूनियन से प्रधान निर्मल सिंह व सचिव ओमप्रकाश व प्रधान संजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे !

चाहर ने बताया कि
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला सिरसा मैं आज 24 अप्रैल को 5 विभागों में अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया

1 बिजली विभाग टाईम 10:00am
2 रोडवेज विभाग टाईम 11:00am
3 सिचाई विभाग टाईम 12:00 दोपहर
4 सरकारी हस्पताल टाईम 02:00 pm
5 नगरपालिका + फायर