Movie prime

Sasur Bahu Ka Affair : ससुर का बहू पर आया दिल, घर से दोनों हुए फरार, और फिर…

 
Sasur web series

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला मामला वायरल हो रहा है।जिसमें एक शख्स अपने सगे बेटे की बहू ( Bahu Ka Affair ) को दिल दे बैठा और उससे शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) तक कर ली. मामला उत्तर प्रदेश में बदांयू जिले का है. यहां पति से तलाक लेने के बाद एक महिला अपने ससुर ( Sasur Ka Affair ) के साथ रहने लगी और बाद में दोनों ने विवाह कर लिया।

जिले में बिसौली कोतवाली क्षेत्र स्थित दबथरा गांव में पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज करवा दी.मगर इसके बाद जब पति को जो पता चला वो और भी चौंकाने वाला था। कोर्ट में शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) होने के कागजात देखकर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.

शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) के वक्त पति नाबालिग था. वह अपनी मर्जी से ससुर ( Sasur Ka Affair ) के साथ गई थी और दोनों ने कोर्ट में शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) कर ली थी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2016 में शख्स की जिस समय शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) हुई थी तब वो नाबालिग था.

उसकी जल्दी शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) कराने की एक वजह ये भी थी कि एक साल पहले ही यानी साल 2015 में उसकी मां का निधन हो गया था।शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) के बाद जब दुल्हन घर आई तो ससुर ( Sasur Ka Affair ) देखते उसे दिल दे बैठा.दोनों में प्रेम संबंध हो गए और दोनों घर छोड़कर फरार हो गए.

लड़की भी अपने ससुर ( Sasur Ka Affair ) के प्यार में पड़ गई और उसने अपने पति से तलाक ले लिया.साल 2016 में ही महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया और ससुर ( Sasur Ka Affair ) के साथ शादी ( Sasur Bahu Ka Affair ) रचा ली. और फिर दोनों फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशे से सफाईकर्मी ससुर ( Sasur Ka Affair ) देवानंद और उसकी बहू ( Bahu Ka Affair ) का दो साल का बच्चा भी है. पिछले कई महीनों से अपने पिता और पत्नी को ढूंढ रहे पति को इसकी जानकारी हुई तो परिवार में खूब कलह हुई, पुलिस ने उसके पिता और पत्नी को बुलाया. गांव में पंचायत भी हुई और दोनों के विवाह को पंचों ने मान्यता दे दी और साथ रहने की अनुमति भी दे दी।