Movie prime

सिरसा: धिंगतानियां गाँव में लगा शहीदों की याद में विशाल रक्तदान शिविर, महिलाओं ने दिखाया भारी उत्साह

 
Sirsa Breaking News

Sirsa News: सिरसा जिले के गांव घिंगतानियां स्थित राजकीय विद्यालय में शहीदों की याद में व नशे के खिलाफ रविवार को तीसरा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में गांव धिंगतानियां के अलावा आस पड़ोस के गांवों से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। 

सभी ग्रामीणों ने रक्तदान की इच्छा जताई लेकिन रेडक्रॉस की टीम केवल 75 यूनिट रक्त ही एकत्रित कर पाई। रक्तदान करने वालों में महिला की संख्या भी अच्छी खासी रही और उनमें काफी उत्साह दिखाई दिया। 

शिविर में प्रसिद्ध कॉमेडियन राम कुमार भी पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं होता। रक्तदान ही महादान है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। 

इसके लिए युवा वर्ग को जागरूक करना बेहद जरूरी है। ये खुशी की बात है कि गांव धिंगतानियां में ग्राम पंचायत की ओर से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। धिंगतानियां की भांति हर गांव में रक्तदान शिविर लगने चाहिए। 

इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलवीर न्यौल, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल, प्रदेश मंत्री बीजेपी युवा मोर्चा ऑल हरियाणा महेंद्र धिंगतानियां, वाईस चेयरमैन ब्लॉक समिति विजय इंसां, मास्टर चाज्न जांगू, धर्मपाल भांभू, सचिव रेडक्रॉस लाल बहादुर, राकेश सहारण, रमेश सहारण, हरफूल भाकर, इंद्राज सहारण सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।