Movie prime

सिरसा में कोर्ट को गुमराह कर शादीशुदा व्यक्ति ने प्रेमिका संग रचाई शादी, केस दर्ज कराने अदालत पहुंची पत्नी

 
Sirsa Session Court

Haryana Kranti, सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में हुए एक घटनाक्रम ने समाज में हलचल मचा दी है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के साथ धोखाधड़ी करते हुए एक औरत से लव मैरिज कर ली। इसके बारे में सुनकर लोगों को हैरानी हो रही है, और इस मामले में कोर्ट को भी गुमराह किया गया है। उसने पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए शिकायत दी। पीड़िता ने सिरसा सेशन कोर्ट से मांग की है कि पति के खिलाफ पुलिस को धोखाधड़ी का केस दर्ज करने के आदेश दिए जाएं।

जानकारी के अनुसार, गोशाला मोहल्ला निवासी सुनीता की शादी वर्ष 2015 में गांव माधोसिघाना निवासी बंटी से हुई थी। सुनीता का कहना है कि वर्ष 2015 में उसके पहले पति सोनू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद ससुराल वालों ने उसकी दूसरी शादी देवर बंटी से करा दी। उसके पहले पति की मौत के बाद क्लेम राशि के तौर पर उसे 18 लाख रुपए मिले थे।

पति बंटी व ससुराल वाले उससे ये रुपए हड़पना चाहते थे। सुनीता का कहना है कि उसने 18 लाख रुपए पति बंटी को देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद वह मायके जाकर रहने लगी।

मंदिर में रचाई दूसरी शादी, कोर्ट से मांगी पुलिस प्रोटेक्शन

सुनीता का कहना है कि उसे अब पता चला कि 22 अप्रैल 2023 को उसके पति बंटी ने रेखा रानी निवासी रानियां गेट के साथ गोशाला रोड स्थित मंदिर में दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद बंटी व रेखा ने सिरसा सेशन कोर्ट से पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की। बंटी ने सेशन कोर्ट को गुमराह करते हुए अपने आप को कुंवारा बताया।

इसके बाद सेशन कोर्ट ने 24 अप्रैल 2023 को उन्हें सेफ हाउस भेज दिया। 29 अप्रैल तक दोनों सेफ हाउस में रहे।

पीड़िता की मांग, FIR दर्ज करने का आदेश दे कोर्ट

सुनीता का कहना है कि उसने सारी बात महिला वकील को बताई। इसके बाद सोमवार को वह सिरसा सेशन कोर्ट पहुंची और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने वाले अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। सुनीता ने कोर्ट को बताया है कि उसके पति ने उसे धोखा देने के साथ-साथ कोर्ट को भी गुमराह किया है। इसलिए कोर्ट पुलिस को उसके पति बंटी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दे।