Movie prime

सिरसा: जनता की समस्याओं को लेकर विधायक सिहाग ने डीसी को लिखा पत्र

 
Dabwali MLA Amit Sihag

डबवाली। तहसील कार्यालय में आमजन को आ रही समस्याओं के मध्यनजर हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने उपायुक्त सिरसा को पत्र लिखकर एवं दूरभाष पर संपर्क कर अवगत करवा उचित समाधान की मांग की है। 

सिहाग ने पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से उपायुक्त से कहा है कि पिछले 6 मार्च से डबवाली तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियों का काम ठप्प पड़ा है और एक सप्ताह से तकनीकी समस्याओं के चलते फर्द आदि सहित अन्य कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। 

उन्होंने कहा है कि इसके साथ ही तहसील में नियुक्त किए गए तहसीलदार ने अभी अपना कार्यभार नहीं संभाला और नया तहसीलदार भी छुट्टी पर चल रहे हैं जिसके कारण आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 

अमित सिहाग ने कहा है कि डबवाली की तहसील लंबे समय से अनदेखी व अनियमितता से जूझती आ रही है और अब हालात बद से बदतर हो रहे हैं। उन्होंने उन्होंने दूरभाष पर उपायुक्त को बताया कि जब यहां पर तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार मौजूद थे, तब भी यहां टोकन कटने के बावजूद रजिस्ट्री करवाने के लिए आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। 

विधायक ने उपायुक्त को उपरोक्त समस्याओं सहित खत्म हो रहे वित्तीय वर्ष के मध्यनजर, तुरंत प्रभाव से उपरोक्त सभी समस्याओं का निवारण कर आमजन को राहत देने की मांग की है। इस पर उपायुक्त ने सिहाग को बताया कि उन्होंने स्थानीय एसडीएम से बात कर आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न आने की हिदायत दी है। 

उन्होंने सिहाग को बताया कि शप्त ग्रहण समारोह के चलते एफसीआर व्यस्त हैं और जल्द ही वो उनसे बात कर तहसीलदार की जॉइनिंग करवा देंगे। उपायुक्त ने आमजन को आ रही अन्य समस्याओं का भी जल्द समाधान करने हेतु सिहाग को आश्वस्त किया है।