Movie prime

SIRSA NEWS: सिरसा में 35 दिन बाद खुला मुसाहिबवाला नाका, पंजाब से बसे आनी हुईं शुरू, वाहन चालकों को मिली राहत

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन ने शनिवार रात्रि को मुसाहिब वाला के पास उस पर बढ़े-्बड़े सीमेंट के अव्रोधकों को हटा दिया है। रास्ता खुलने से आसपास के ग्रामीणों व बहन चालकों ने राहत की सांस ली है। रास्ता खुलने के बाद सिस्सा से पंजाब व पंजाब से सिस्सा आने वाली रोडवेज बसों का भी आना-जाना शुरू हो चुका है। 
 
Musahibwala bridge opened

SIRSA NEWS: 35 दिन बाद मुसाहिबवाला नाका खुला, पंजाब से बसे आनी हुईं शुरू, वाहन चालकों को मिली राहत! किसान आंदोलन-2 के चलते पिछले 35 दिनों से पुलिस प्रशासन ने मुसाहिब वाला के पास स्थित पुलिया पर बड़े-बड़े सीमेंट के पिल्लर व अबरोधक लगा दिए थे। पुलिस ने चारों तरफ करीब 8 फुट तक सड़क को खोद दिया था। जिस कारण हस्याणा-पंजाब को जोड़ने बाला मार्ग बंद के चलते वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। 

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन ने शनिवार रात्रि को मुसाहिब वाला के पास उस पर बढ़े-्बड़े सीमेंट के अव्रोधकों को हटा दिया है। रास्ता खुलने से आसपास के ग्रामीणों व बहन चालकों ने राहत की सांस ली है। रास्ता खुलने के बाद सिस्सा से पंजाब व पंजाब से सिस्सा आने वाली रोडवेज बसों का भी आना-जाना शुरू हो चुका है। 

हालांकि बसें कम हो पहुंच रही हैं, क्योंकि बस चालकों को रूट खुलने का पूरा पता नहीं चल सका है। बता दें कि दिल्‍ली कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन ॥ फरवरी खो पंजाब बॉर्डर सील कर दिया था। जिसके बाद हरियाणा व पंजाब रोडबेज की बसों के टाइम मिस हो गए। 

सिरसा से पंजाब को जोड़ने वाला रोड को पुलिस प्रशासन ने गांव मुसाहिब वाला के पास स्थित गहरे पर बढ़े-बड़े सीमेंट के लगाकर ब सड़क को खोद कर बंद कर दिया था, ताकि पंजाब से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर हरियाणा में प्रवेश न कर सकें। 

ग्रामीण बोले: रास्ता खुलने से मिली राहत, पुलिस बेरिकेड्स उठवाए 

गांव नेजाडेला मुसाहिबबाला के ग्रामीण महेंद्र सिंह, पजन कुमार, जोगी राम, सूरजमल ने बताया कि 'बाला स्थित पुलिया से फल ा ने [कक खोल दिया है। लेकिन बड़े पिल्लरों व अबवरोधकों को पूरा नहीं हटाया गया है। जिससे ट्रक चालकों व बसों को गुजरने में परेशानी हो रही है। ऐसे में सड़क के बीच खोदे गए गहरे गड्ढों को भी पूरा नहीं भरा गया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर पड़े बेस्किड्स व पत्थर के पिल्लरों को हटाया जाए। गद्दो को भी पूरी तरह से मिट्टी से भरा जाए।