Movie prime

Success story: एग्जाम में आई रैंक, फिर भी पत्नी के कहने पर छोड़ दिया IPS का पद...

 
success story

Success story: ये कहानी एक ऐसे कपल (Couple UPSC Success Story) की है, जिसने साथ में सबसे कठिन परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और एक साथ दोनों अफसर भी बने. हालांकि, अच्छा रैंक होने के बावजूद शख्स ने IPS की सर्विस ज्वाइन नहीं करने का फैसला किया क्योंकि उनकी पत्नी ने ऐसा कहा. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...

दीपक आनंद आज इनकम टैक्स ऑफिस में डिप्टी कमिश्नर (Income Tax Deputy Commissioner Deepak Anand)  हैं. वह 2016 बैच के आईआरएस (Indian Revenue Service) अधिकारी हैं. वहीं उनकी पत्नी अनामिका ठाकुर (ARS Anamika Thakur) ने ARS (Agriculture Research Service) की परीक्षा पास की है. जिसके जरिए वह Indian Council of Agricultural Research में वैज्ञानिक हैं. दीपक आनंद (IRS Deepak Anand) ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि अभी उनकी पोस्टिंग दिल्ली में है. उन्होंने IIT (ISM) Dhanbad से B.Tech किया है. 

इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि दोनों की मुलाकात दिल्ली के राजेंद्र नगर में ही हुई थी. तब दोनों परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने परीक्षा भी एक ही साल में पास की और एक साथ ही अफसर भी बने. दीपक आनंद ने अपने UPSC (Union Public Service Commission) के संघर्ष की कहानी सुनाते हुए कहा कि 2014 में कॉलेज पास करने के बाद उनकी प्लेसमेंट हो गई थी. हालांकि परिवार वाले नौकरी से खुश नहीं थे. परिवार चाहता था कि वे UPSC की तैयारी करें. नौकरी के 10 दिन ही हुए थे, तभी UPSC Prelims क्लियर हो गया. इसके बाद वो ओल्ड राजेंद्र नगर आ गए और आगे की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

2.5 महीने में की Mains की तैयारी

उनका कहना है कि वह कॉलेज में हमेशा से ही अखबार पढ़ते रहे हैं. Prelims पास करने के बाद उन्होंने आगे की परीक्षा के लिए तैयारी करने का फैसला लिया. इसके ढाई महीने बाद मेन्स की परीक्षा थी. तो ऐसे में उन्होंने ढाई महीने का क्रैश कोर्स किया और ऑप्शनल के लिए सेल्फ स्टडी की. इसके बाद उन्होंने मेन्स दिया और उसे भी पास कर लिया. फिर इंटरव्यू के लिए कॉल आया. लेकिन वह सात अंकों से चूक गए. फिर उन्होंने दूसरे प्रयास में ऑप्शनल के तौर पर इतिहास को चुना. उन्हें पहले पेपर में कम अंक आए लेकिन दूसरे पेपर में इतिहास में सबसे अधिक अंक मिले. इस बार उनकी रैंक 235 थी. 

दीपक आनंद (IRS Deepak Anand) का कहना है कि उन्होंने IRS को इसलिए चुना क्योंकि उनकी पत्नी ऐसा चाहती थीं. हालांकि उन्हें इस रैंक पर IPS and IRS दोनों मिल सकता था. लेकिन वर्क-लाइफ को बैलेंस करने के चलते उन्होंने अपनी पत्नी की बात सुनी. अनामिका ठाकुर (ARS Anamika Thakur) ने बताया कि उन्होंने ARS की परीक्षा पास की है. ये परीक्षा भी UPSC की तरह ही होती है. इसमें भी प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू होता है. उनकी पोस्टिंग पूसा कैंपस, कृषि अनुसंधान भवन में है. नौकरी करते हुए चार-पांच साल हो गए हैं. दोनों पति-पत्नी मूल रूप से उत्तरी बिहार के रहने वाले हैं.

युवाओं को दिए गए खास टिप्स? 

अफसर दीपक आनंद (IRS Deepak Anand) ने युवाओं को सफलता के टिप्स देते हुए बताया कि चुनौतियां सभी के जीवन में होती हैं, लेकिन सेल्फ स्टडी का कोई विकल्प नहीं है. बाकी चीजें आपको सप्लीमेंट कर सकती हैं, रिप्लेस नहीं. सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि पढ़ना क्या है. मार्केट में बहुत सारे सोर्स हैं. इनसे होने वाली कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले बेस बुक पढ़नी चाहिए, यानी NCERT की किताबें. 

किसी भी विषय की कक्षा 6 से 12 तक की बेस बुक पढ़नी जरूरी है, जिससे बेस तैयार हो जाएगा. फिर उस तैयार हुए बेस को और मजबूत करने के लिए बहुत कुछ पढ़िए. अगर आप ये पढ़ लेंगे तो आगे कन्फ्यूज नहीं होंगे कि क्या पढ़ना है. आपको अपनी ताकत और कमजोरी का पता होना चाहिए. एक रुटीन लाइफ होनी चाहिए. हर दिन न्यूनतम घंटे पढ़ाई तो करनी ही चाहिए. किताबों का चयन सबसे अधिक जरूरी है. सबसे जरूरी अखबार पढ़ना भी है. ये पता होना चाहिए कि देश में आखिर क्या चल रहा है.