Movie prime

Tata Nexon: सबकी बाप निकली ये सस्ती कार, चमचमाते फीचर और टॉप लुक देख मार्केट में उमड़ी लोगों की भीड़

 
Tata Nexon

 

Tata Nexon Top Model: अगर आप कम बजट में सबसे अलग दिखने वाली SUV खरीदना चाहते हैं तो टाटा नेक्सन ( Tata Nexon ) एक सबसे अच्छा ऑप्शन है. इस कार में कम बजट में SUV स्टांस, बेस्ट सेगमेंट फीचर्स और बेस्ट फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है. मार्केट में टाटा नेक्सन ( Tata Nexon ) का मुकाबला हुंडई क्रेटा से है, जो जिसे इंडिया में काफी पसंद किया जाता है.

टाटा नेक्सन ( Tata Nexon 5 star safety rating ) 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली एक किफायती सब कॉम्पैक्ट SUV है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. 

सब-फोर-मीटर Tata Nexon SUV में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. 

Tata Nexon SUV के टॉप मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर जैसे महंगे फीचर्स भी मिल रहे हैं. कुल मिलाकर टाटा नेक्सन ( Tata Nexon ) में बहुत जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो सेगमेंट की अन्य गाड़ियों में ज्यादा कीमत चुकाने पर मिलते हैं. 

नेक्सन ( Tata Nexon 2 Engine Option) 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें एक 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट इंजन मिलता है, जो 120PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. दूसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो  110 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या छह-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है. 

टाटा नेक्सन ( Tata Nexon ) को 8 मॉडल ट्रिम्स में रखा जा सकता है, इसमें XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) का ऑप्शन है. इसके अलावा डार्क एंड रेड डार्क एडिशन XZ+ से शुरू होकर उपलब्ध है, जबकि काजीरंगा एडिशन टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर उपलब्ध है. इसमें अधिकतम पांच लोग बैठ सकते हैं. 

टाटा नेक्सॉन ( Tata Nexon Ex- Showroom price ) की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये तक जाती है. नेक्सन का 'रेड डार्क' एडिशन 12.35 लाख रुपये एक्स शोरूम ( Tata Nexon Ex- Showroom price ) से शुरू होता है. क्रेटा के अलावा नेक्सन ( Tata Nexon Ex- Showroom price ) का मुकाबला Kia Sonet, Mahindra XUV300, Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza, Nissan Magnite और Hyundai Venue से भी है.