दारोगा बनते ही पापा से मिलने पहुंची बेटी, खेत में जाकर पापा के साथ किया ये काम, देखें वीडियो

आजकल सरकारी नौकरी की परीक्षा करना आसान नहीं रहा है. कुछ सैकड़ों पद के लिए भी लाखों आवेदन आ जाते हैं. ऐसे में जो इस परीक्षा को पास करता है. वही जानता है कि उसने इस एग्जाम को कैसे पास किया है और जब कोई लड़की दारोगा ( Daroga Beti Ka Video ) बन जाती है तो सोचा भी नहीं जा सकता है कि उसके घर वालों को कितनी खुशी होती होगी. ऐसा ही एक वीडियो ( SI video status ) बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें बेटी, दारोगा ( Daroga Beti Ka Video ) की ड्रेस में अपने मां-बाप से मिलने पहुंचती है. उसके बाद क्या होता है? आप खुद ही देख लीजिए इस वीडियो ( SI video status ) में.
पिता ने कही ये बात
आप वीडियो ( SI video status ) में देख सकते हैं कि जैसे ही मोनिका अपने पापा से खेत में मिलने पहुंचती है तो उनके पिता, सिर पर हाथ फेरते हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है. वे अपनी बेटी को वर्दी में देखकर बहुत खुश हो जाते हैं और कहते हैं कि बेटी को देखकर बहुत गर्व हो रहा है.
मां ने कही ये बात
आप वीडियो ( SI video status ) में देख सकते हैं कि मोनिका जैसे ही मां से मिलती हैं, उनकी मां उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि 'स्टार लग गए मेरी बेटी को.
पापा ने दी सीख
मोनिका के पिता वीडियो ( SI video status ) में कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी बेटियों को घर से बाहर निकालने देना चाहिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. जिससे बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें.
यूट्यूब पर हैं अच्छी फैन फॉलोइंग
मोनिका पुनिया ( SI Monika Poonia Viral video ) ने अपना यू-ट्यूब चैनल बना रखा है. जिस पर हजारों सब्सक्राइबर्स हैं. उनके इस वीडियो ( SI video status ) को भी अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इसके अलावा मोनिका इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे वहां कई चीजें शेयर करती हैं. सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक, मोनिका अभी तक 20 से भी ज्यादा सरकारी नौकरी की परीक्षा पास कर चुकी हैं. वे अपने यूट्यूब चैनल पर भी परीक्षा से जुड़ी जानकारी लोगों को देती हैं.