Movie prime

Indian Railway News : रेल लाइनों पर अब नहीं होंगे एक्सीडेंट, कवच सिस्टम से सुरक्षित रहेंगे यात्री

 
Indian Railway News : रेल लाइनों पर अब नहीं होंगे एक्सीडेंट, कवच सिस्टम से सुरक्षित रहेंगे यात्री

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए रेलवे में कई बदलाव भी किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक हो। इसके लिए कई सिस्टम को भी तैयार किया जा रहा है।

हम जानते हैं कि आए दिन कई रेल हादसे होते ही रहते हैं लेकी इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए भी अब नया सिस्टम तैयार किया गया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

इस सिस्टम को कवच का नाम दिया जा रहा है। अपने नाम की तरह ही ये सिस्टम काम भी करता है। भारतीय रेलवे का दावा है कि इस सिस्टम से अब रेल हादसों पर लगाम भी लगाई जा सकेगी। इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। वहीं ये सिस्टम काफी उपयोगी बताया जा रहा है जिसकी खासियत आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

बेहद ही खास है ये "कवच"

रेलवे में अब तकनीक के प्रयोग से भारतीय रेलवे को अपडेट करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब कवच नाम के सिस्टम को भी लॉंच किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि ये सिस्टम बेहद खास है जिससे रेल हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है।

ट्रेनों को आपस में टकराने से बचाने के लिए भी इस सिस्टम को लॉंच किया गया है। इस सिस्टम को लोकोमोटिव और पटरियों पर भी फिट किया जाने वाला है।

जानकारी के अनुसार इस सिस्टम को 3000 किमी के दायरे में फैलाने का लक्ष्य तय किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बताया है कि शुरुआती में इसे 2000 किमी में फैलाने की बात सामने रखी गई थी .

लेकिन बाद में रेलवे ने ही इसका दायरा बढ़ाया और 3000 किमी कर दिया। इससे रेलवे को भी काफी फायदा मिलने वाला है। कवच को ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन का नाम दिया जा रहा है।

स्टार्टअप को भी दिया जा रहा है बढ़ावा

वहीं अब रेलवे स्टार्टअप को भी बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। स्टार्टअप के जरिये भी रेलवे को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। रेलवे में समस्याओं के समाधान के लिए ही स्टार्टअप की पहल को भी शुरू किया गया है।

शुरुआत में इसके लिए 40-50 करोड़ का बजट तय हुआ है जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ा भी दिया जाएगा। वहीं फिलहाल कवच को लेकर तैयारी की जा रही है।