इन किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त, कहीं आप भी इस लिस्ट में तो नहीं; यहां चेक करें

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मोदी सरकार ( Modi Government News ) की ओर से यह मदद दी जाती है. किसानों के खाते में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है. अब तक किसानों को 12 किस्तें मिल चुकी हैं. अब उन्हें 13वीं किस्त ( 13 Kist Kab Aayegi ) का इंतजार है.
पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) खाते की ईकेवाईसी करवा लें
पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) योजना के तहत 13वीं किस्त ( 13 Kist Kab Aayegi ) का लाभ लेने के लिए पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) केवाईसी करवाना जरूरी है. जिन किसानों अपने पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) खाते की केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें लाभ नहीं मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं किस्त के समय लगभग 2 करोड़ किसानों को रुपये नहीं मिले थे. किसानों के रिकॉर्ड में गड़बड़ियां मिली थीं. बहुत से लोगों की केवाईसी रिकॉर्ड में दिक्कत देखने को मिली थी.
भूलेखों का सत्यापन कराना जरूरी
ऐसे में अपने पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) खाते की ईकेवाईसी करवा लें. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. ऑनलाइन पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) ईकेवाईसी कराने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहीं, आप नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) खाते की ईकेवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने अभी तक भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है वो भी करवा लें.
पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) स्टेटस करें चेक
ऐसे में अगर आप 13वीं किस्त ( 13 Kist Kab Aayegi ) का इंतजार कर रहे है तो पहले अपनी पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) किस्त का स्टेटस चेक कर लीजिए.
ऐसे चेक करें पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद आपके सामने पीएम किसान ( PM Kisan Yojana News ) स्टेटस आएगा.
अगर आपके स्टेटस में ईकेवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे यस लिखा है तो आपको 13वीं किस्त ( 13 Kist Kab Aayegi ) का लाभ मिल सकता है, लेकिन अगर इनमें से किसी एक के आगे भी नो लिखा है तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं.