हरियाणा समेत इन राज्यों को अबतक नहीं मिली ‘वंदे भारत’ की सौगात, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

Vande Bharat : भारत की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) को 8 राज्यों में लॉन्च किया जा चुका है. मगर अब भी कुछ राज्य ऐसे हैं जिनको इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें, रेलवे ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है. यह ट्रेन 200 किमी की रफ्तार से चल सकती है.
वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, एयर कंडीशनर कोच और घूमने वाली कुर्सी है. इस कुर्सी को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. ट्रेन में GPS सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम बायोवैक्यूम वाशरूम हैं. ये ट्रेन हाईटेक तकनीक (Hi-Tech Technology) से लैस है. इसमें आपको सफर करने पर थकान बिल्कुल भी नहीं होगी. इसे सेफ्टी गार्ड्स से भी लैस किया गया है. यही वजह है कि कई राज्यों में इन ट्रेनों को चलाने की डिमांड बढ़ती जा रही है.
कहां कहां चल रही है वंदे भारत ( Vande Bharat Train )
- पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी ( Vande Bharat New Delhi To Varanasi ) के बीच फरवरी, 2019 में शुरू हुई थी.
- दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई गई थी.
- तीसरी वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) एक्सप्रेस पिछले साल मुंबई और अहमदाबाद के बीच शुरू की गई थी.
- चौथी वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच चलाई गई थी.
- पांचवीं वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) ट्रेन को पीएम मोदी ने 11 नवंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई थी. यह मैसूर और चेन्नई के बीच चलती है.
- छठी वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीगढ़ के बिलासपुर के बीच चलाई गई.
- सातवीं ट्रेन 30 दिसंबर को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चली थी.
- आठवीं वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) 15 जनवरी को तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापटट्नम के लिए चली थी.
- नौवीं वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) एक्सप्रेस मुंबई से साईनगर शिरडी के लिए शुरू की गई है.
वहीं, दसवीं वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के लिए चलाई जा रही हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र इकलौता राज्य है जहां 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) ट्रेन चलती हैं.
इन राज्यों के लिए जल्द हो सकती है घोषणा
रेलवे सोर्सेज के मुताबिक हावड़ा-पटना और वाराणसी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Train ) चलाई जा सकती है. बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले राज्य में कई वंदे भारत ट्रेनों ( Vande Bharat Train List )की घोषणा की जा सकती है. बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, केरल, पूर्वोत्तर और ओडिशा में भी अब तक कोई वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Train News ) नहीं चलाई गई है. पंजाब और हरियाणा को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) की सौगात नहीं मिली है. हालांकि दिल्ली से कटरा और हिमाचल जाने वाली वंदे भारत ( Vande Bharat Train ) इन राज्यों से गुजरती है. पंजाब ने दिल्ली से अमृतसर और भटिंडा के लिए वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Train ) चलाने की डिमांड की है.