Movie prime

Today Cancel Train List: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! आज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

 
Today Cancel Train List: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! आज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Indian Railway Cancel Train List: भारतीय रेलवे देश की जनता के लिए यातायात का सुगम और सस्ता माध्यम है। देश के एक कोने से दूसरे कोने तक यात्रा करने के लिए अधिकतर लोग रेलवे का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार जानकारियों के अभाव में यात्रीयों को कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है।

हालांकि रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए अपने विभिन्न संचार माध्यमों से हर छोटी-से-छोटी जानकारी उन तक पहुँचाने की कोशिश करता है। इसी क्रम में कैंसिल ट्रेन , ट्रेनों के समय में बदलाव और मार्ग परिवर्तन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी अपने यात्रियों को उपलब्ध करवाने की है ताकि रेल यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

अगर आज आप रेल में यात्रा करने का प्लान बना रहें है तो एक बार आप हमारी इस जानकारी को जरूर देख लें, क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है ताकि आपको किसी समस्या से दो-चार ना होने पड़े।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:-

> 26.08.22 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस

>30.08.22 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस

>27.08.22 को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस

>29.08.22 को देवघर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15625 देवघर- अगरतला एक्सप्रेस

> 28.08.22 को चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

>02.09.22 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस

>29.08.22 को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस

>30.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या- गोमतीनगर एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का बदल गया है रास्ता:-

> 24.08.22 से 29.08.22 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी.

> 24.08.22, 26.08.22, 27.08.22 एवं 29.08.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी.

> 27.08.22 से 29.08.22 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी ।

>25.08.22 से 29.08.22 तक डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी ।

>25.08.22, 27.08.22 एवं 28.08.22 को डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.

> 28.08.22 एवं 29.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

> 24.08.22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 200 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

>25.08.22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

>दिनांक 26.08.22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

> दिनांक 30.08.22 को राजेन्द्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 300 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

इन ट्रेनों को किया गया है रिशेड्यूल -

>25.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 16.00 बजे खुलेगी ।

>26.08.22 एवं 27.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 15.00 बजे खुलेगी ।

> 27.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे खुलेगी.

>29.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे खुलेगी.