Tricky GK Questions: वह कौनसा काम है जिसे सब लोग अँधेरे में ही करते है?

Tricky GK Questions : भारत में होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय के प्रश्न जरूर होते हैं. प्रतियोगिता परीक्षा ( Competitive Exam ) की तैयारी कर रहे हैं उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होता है.
GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें सब की दिखाई देती है लेकिन खुद की नहीं दिखाई देती?
जवाब: गलती
GK Questions: मनुष्य के दिमाग का वजन कितना होता है बताये?
जवाब: 1350 Gram
GK Questions: भारत में पहली बार IAS की परीक्षा कब हुई थी?
जवाब: 1950 में
GK Questions: वह कौन है जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनती है?
जवाब: बोतल की टिप्पी
GK Questions: ऐसी कोण सी चीज है जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते?
जवाब: परछाई
GK Questions: खाने में आता हूँ काम उल्टा सीधा एक समान जरा बताओ मेरा नाम?
जवाब: डालडा
GK Questions: वह कौन है जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते है?
जवाब: गुस्सा
GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो है तो आपकी पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते है?
जवाब: आपका नाम
GK Questions: डीएसपी को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: पुलिस अधीक्षक
GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा के रखता है और औरत दिखा के चलती है?
जवाब: पर्स
GK Questions: मध्य प्रदेश में कुम्भ का मेला कहा लगता है?
जवाब: उज्जैन
Tricky GK Questions: केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब- 22+2/2. (ऐसे सवाल अक्सर IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं).
Tricky GK Questions: एक मुजरिम को मौत की सजा सुनाई गई और तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में तीन शेर थे जो तीन साल से भूखे थे. मुजरिम कौन से कमरे में जाएगा?
जवाब- शेर वाले कमरे में क्योंकि जो शेर तीन साल से भूखे होंगे, वे जीवित नहीं रहेंगे..
Tricky GK Questions: किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब- पैरामीशियम.
Tricky GK Questions: क्या किसी जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब- जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है. दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है.
Tricky GK Questions: जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?
जवाब- जीवन में दो बाद फ्री मिलने वाली चीज दांत है. तीसरी बार नहीं मिलते.
GK Questions: वह क्या है जिसे सब लोग अँधेरे में ही करते है?
जवाब: उजाला
Tricky GK Questions: गवर्नर की कार के नीचे बच्चे दबकर मर जाए तो किसके खिलाफ केस होगा?
जवाब- आर्टिकल 361 के तहत राज्य प्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है. इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा. टॉर्ट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं.
Tricky GK Questions: महिलाओं के शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?
जवाब- होंठ इंसान के शरीर का एकलौता ऐसा अंग है जहां कभी पसीना नहीं आता.
Tricky GK Questions: आप IAS हैं. आपको सिगरेट जलानी है पर बहुत तेज पंखा चल रहा है. कुर्सी से बिना उठे आप पंखा कैसे बंद करेंगे?
जवाब- IAS को उठने की जरूरत नहीं. गार्ड से पंखा बंद करवाएंगे.
Tricky GK Questions: भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
जवाब- आंध्र प्रदेश.
Tricky GK Questions: पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं?
जवाब- घाटी.