Movie prime

Urfi Javed Holi Video: उफ्फ! होली पर ये क्या लपेटकर सामने आ गईं उर्फी, टेढ़ी चोटी देख लोगों ने पकड़ा माथा!

Urfi Javed Holi Video: होली पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सफेद कपड़े की कतरने पहनकर अपने अतरंगी फैशन का एक और रूप दिखाया है. उर्फी का नया स्टाइल देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर अतरंगी फैशन क्वीन ने इस बार क्या पहन लिया हैं.
 
Urfi Javed

Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर से अपने अतरंगी फैशन का नया रूप नेटीजन्स को दिखा दिया है. होली (Holi) के मौके पर उर्फी का अजीबोगरीब फैशन देख लोगों के सिर चकराने लग गए हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) नए वीडियो में सफेद कपड़े की कतरने शरीर पर लपेटे नजर आ रही हैं. उर्फी (Urfi Javed Instagram) का होली स्पेशल आउटफिट लोगों की समझ से जरा बाहर हो गया है. फिर भी नेटीजन्स जमकर उर्फी के वीडियो पर कमेंटबाजी करते हुए दिख रहे हैं... 

Urfi Javed ने फिर उड़ाए होश! 

उर्फी (Urfi Javed New Dress) ने होली के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह खूब गुलाल उड़ाती नजर आ रही हैं लेकिन उनके आउटफिट ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. उर्फी लेटेस्ट लुक में शरीर पर खूब सारी सफेद कपड़े की कतरने लपेटे नजर आ रही हैं. टांगों में अलग, हाथों में अलग, बदन पर अलग-अलग कतरनों को लपेटकर उर्फी (Urfi Javed Dress Ideas) ने नया आउटफिट डिजाइन किया है. 
हेयरस्टाइल देख लोगों ने पकड़ा माथा...!

उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram Photos) के आउटफिट के साथ-साथ इस बार उनका हेयरस्टाइल भी खूब अतरंगी रहा है. उर्फी ने बालों को बीच से पार्टिशन करके एक चोटी बनाई है लेकिन वो चोटी सीधे के बजाए टेढ़ी है. अब उर्फी का पहला अतरंगी आउटफिट फिर उनका अजीबोगरीब हेयरस्टाइल देख लोग अपना माथा पकड़ बैठे हैं. 

Urfi हैं अतरंगी फैशन की क्वीन! 
उर्फी जावेद (Urfi Javed New Pics) ने दुनियाभर में अतरंगी फैशन दिखाकर पहचान बना ली है. उर्फी (Urfi Javed Photos) ने ऐसे तो बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज वह अजीबोगरीब कपड़े पहनने को लेकर पहचानी जाती हैं. उर्फी जावेद ने बहुत ही कम समय पर सोशल मीडिया पर बड़ी फैन-फॉलोइंग खड़ी कर ली है.