किसानों पर मौसम की मार, इस वजह से किसान नष्ट कर सरसों की फसल

Mustard crop in Rajasthan : जयपुर के बस्सी क्षेत्र में पाले की चपेट में आई सरसों ( mustard crop ) एवं चने की फसल को किसान ( Kisan News ) ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे है। करीब 15 दिन पहले तेज सर्दी के कारण भांकरोटा, कादेड़ा, किरतपुरा, तामडिया सहित अनेक पंचायत क्षेत्रों में सरसों ( mustard crop ) एवं चने की फसल में काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते किसान ( Kisan News ) फसलों को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने को मजबूर है।
किसानों ( Farmer News ) का कहना है कि पाले की चपेट में आने के कारण सरसों ( mustard crop ) की फली में दाने सिकुड़ गए है। वहीं भांकरोटा गांव में सरसों ( mustard crop ) की फसल बिल्कुल खराब हो गई है। जिसके चलते किसान ( Kisan News ) सरसों ( mustard crop ) की खड़ी फसल को नष्ट कर रहे है।
किसान ( Kisan News ) रामनारायण चौधरी भांकरोटा, भंवरलाल चोपड़ा, रमेश स्वामी, मोहन लाल यादव, शेर सिंह का कहना है कि बीमा कंपनी की ओर से फसलों का मौका मुआयना नहीं करवाया। बीमा कंपनियां प्रीमियम राशि तो सालाना काटती है, लेकिन मुआवजा नहीं देती है। जिससे गुस्साए किसानों ( Farmer News ) ने राज्य सरकार के शिकायत पोर्टल व बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई है।
किसानों ( Farmer News ) ने बताया कि फसल में 80% से ज्यादा नुकसान होने के बाद भी मुआवजे के लिए तरस रहे है। किसानों ( Farmer News ) का कहना है कि बीमा कंपनियों को सूचना देने के बाद भी अब तक कोई बीमा अधिकारी जायजा लेने यहां नहीं पहुंचा और उसके बाद किसानों ( Farmer News ) ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।