सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी में क्या पहना? जानिए Wedding कॉस्ट्यूम की पूरी डिटेल्स

Kiara Advani Marriage : बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Marriage Photos ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Marriage ) आज यानी 7 फरवरी को शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) के बंधन में बंध गए हैं. राजस्थान के जैसलमैर के सूर्यगढ़ पैलेस में इस कपल की शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) हुई. इस बीच सिड और कियारा की शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसके चलते हम कपल के वेडिंग कॉस्टयूम को लेकर बड़ी जानकारी आपको देने जा रहे हैं.
सिड और कियारा ने शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) में पहनी मैचिंग की ड्रेस
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Marriage Photos ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Marriage ) की शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) पर कुछ कोई नजर बनाए हुए है. ऐसे में सिड-कियारा की शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है. इस बीच पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबित सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Marriage Photos ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Marriage ) की ड्रेस को लेकर खुलासा किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Marriage Photos ) और कियारा की शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) में सूर्यगढ़ पैलेस पर मौजूद कुछ वर्कर ने इस बात को बताया है कि कपल ने इस तरह के कपड़े पहने थे. एक चश्मदीद ने बताया है कि दूल्हा सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Marriage Photos ) ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, जबकि दुल्हन कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Marriage ) ने भी सिल्वर और पिंक कलर का लंहगा पहना हुआ था.
इस तरह से सिड और कियारा ने अपने जीवन के सबसे खास दिन पर ड्रेसिंग की मैचिंग कर महफिल लूटी है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि हर कोई इस शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) में जश्न में डूबा हुआ, शानदार डांस करने में मगन रहा है. जिसमें करण जौहर ने खूब डांस किया है.
इस कलर की पहनी पगड़ी
जिस तरीके जानकारी अब तक निकल आ रही है कि उसके हिसाब से सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra Marriage Photos ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani Marriage Photos ) के शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) के ग्रैंड फंक्शन की शुरुआत हो गई है. जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस पूरी तरह से सजा हुआ. ये जानकारी भी मिल रही है कि सिड-कियारा की शादी ( Sidharth Kiara Marriage ) में लड़के वालों ने पिंक कलर की पगड़ी पहनी हुई थी, जबकि लड़की वालों ने येलो कलर की पगड़ी पहनी. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल सिड और कियारा के फेरों की तैयारियां फिलहाल चल रही हैं.