Movie prime

मृत्यु के बाद आधार, पैन और वोटर आईडी का क्या होता है? जानिए, नहीं तो परिवार को होगी परेशानी

 
Pan Card and Aadhaar Card

आधार कार्ड और पैन कार्ड ( Aadhaar Card and Pan Card Update ) हमारे 2 ऐसे अहम दस्तावेज हैं. जो किसी भी जरूरी काम के लिए, या फिर वैरिफिकेशन के लिए जरुरी होते हैं. पैन कार्ड और आधार कार्ड ( Pan Card and Aadhaar Card Update ) या वोटर आईडी ( Voter ID Card Update ) की जरूरत छोटे से छोटे काम के लिए पड़ जाती है. फिर चाहे वो अकाउंट खोलना हो, खुद की पहचान का प्रमाण देना हो, किसी कारोबार की शुरुआत करनी हो, किसी ऑफिस में ज्वाइनिंग के दौरान जिन दो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. वो पैन कार्ड और आधार कार्ड ( Pan Card and Aadhaar Card Update ) ही है.

उस दौरान सभी डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी फॉर्मेलिटी को जरूर पूरा करना होता है. ऐसे में अगर आपके ये डॉक्यूमेंट खो जाए या फिर इनका गलत इस्तेमाल हो. तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए सरकार समय-समय पर अपील करती रहती है कि ऐसे दस्तावेजों की जानकारी हर किसी को कभी नहीं देनी चाहिए. मगर जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो मन में यह सवाल उठता है कि मृतक के जरूरी डॉक्यूमेंट्स का क्या करना चाहिए. अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है तो आज हम आपको बताएंगे कि मरने के बाद पैन कार्ड और आधार कार्ड ( Pan Card and Aadhaar Card Update ) का क्या करना चाहिए.

पैन कार्ड ( Pan Card Update )

बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने यह ऐलान किया था कि पैन कार्ड ( Pan Card Update ) अब बिजनेस आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. अगर आपको किसी भी फाइनेंशियल काम को पूरा करना है तो इसके लिए पैन कार्ड ( Pan Card Update ) का होना बहुत आवश्यक है. ऐसे में किसी के मरने के बाद पैन कार्ड ( Pan Card Update ) का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना बाद में कोई इसका गलत फायदा उठा सकता है. अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तो आप उसके पैन कार्ड ( Pan Card Update ) को इनकम टैक्स विभाग को संपर्क करके तुरंत सरेंडर कर दें. सरेंडर करने से पहले इस कार्ड से जुड़े सभी खातों को दूसरे के नाम पर जरूर ट्रांसफर कर दें.

आधार कार्ड ( Aadhaar Card Update )

UIDAI द्वारा जारी किया जाने वाला आधार कार्ड ( Aadhaar Card Update ) एक यूनिवर्सल आईडी (Universal ID) है. ये हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति मर जाए तो उसके आधार कार्ड ( Aadhaar Card Update ) को सरेंडर करने का कोई विकल्प फिलहाल नहीं है. मगर, आप इसे लॉक करवा सकते हैं. जिससे कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके.

वोटर आईडी ( Voter ID Card Update )

इलेक्शन में वोट डालने के लिए वोटर कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए हर 18 साल के ऊपर के लोगों के पास ये होना बहुत जरुरी है. वहीं, अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में आप उसके वोटर आईडी ( Voter ID Card Update ) कार्ड को कैंसिल करवा सकते हैं. इसके लिए आपको इलेक्शन कमिशन के ऑफिस जाकर फॉर्म-7 भरना होगा. इसके बाद उस व्यक्ति के वोटर आईडी ( Voter ID Card Update ) को कैंसिल कर दिया जाएगा.