Movie prime

WhatsApp लाया धुआंधार फीचर! एक क्लिक में भेज सकेंगे 100 से ज्यादा फोटो और Video, अभी कर लें ये काम

 
WhatsApp New Feature

वॉट्सएप ( WhatsApp New Feature ) नए-नए फीचर लाकर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ा रहा है. नए फीचर्स ऐऐप की कई परेशानियों को दूर करते हैं. पहले तक वॉट्सएप ( WhatsApp New Feature ) पर एक बार में 30 तस्वीरों को ही शेयर कर सकते हैं. लेकिन अब लिमिट को वॉट्सएप ( WhatsApp New Feature ) ने बढ़ा दिया है. यानी अब यूजर्स ( WhatsApp User ) एक बार में 100 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सकेंगे. वॉट्सएप ( WhatsApp New Feature ) ने अब एंड्रॉइड यूजर्स ( WhatsApp User ) के लिए फीचर शुरू कर दिया है. नए अपडेट एंड्रॉइड वर्जन 2.22.24.73 के साथ यह सुविधा मिल रही है. इस फीचर से ज्यादा मीडिया शेयर करने की सुविधा मिलेगी. 

डॉक्यूमेंट्स में दे सकेंगे कैप्शन

इस फीचर के साथ एक और सुविधा को जोड़ा गया है, जो यूजर्स ( WhatsApp User ) को डॉक्यूमेंट में कैप्शन जोड़ने की अनुमति देता है. पहले यूजर्स ( WhatsApp User ) के पास फोटो और वीडियो के लिए कैप्शन लिखने का ऑप्शन था.

कैरेक्टर लिमिट को भी बढ़ाया

लेकिन अब यूजर व्यक्तिगत और ग्रुप चैट में शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स में कैप्शन जोड़ सकते हैं. वॉट्सएप ( WhatsApp New Feature ) ने ग्रुप सब्जेक्ट्स और डिस्क्रिप्शन के लिए कैरेक्टर लिमिट को बढ़ा दिया है. इससे यूजर्स ( WhatsApp User ) को अपने ग्रुप्स को बेहतर तरीके से समझा सकेंगे. 

iOS यूजर्स ( WhatsApp User ) के लिए जल्द आएगा फीचर

यह नए फीचर्स को सिर्फ Android यूजर्स ( WhatsApp User ) के लिए जोड़ा गया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे iOS के लिए जल्द पेश करेगा. बता दें, वॉट्सएप ( WhatsApp New Feature ) बिजनेस के लिए एक और नए फीचर्स पर भी काम चल रहा है. इस फीचर का नाम 'केप्ट मैसेज' होगा.

यह सुविधा यूजर्स ( WhatsApp User ) को गायब होने वाल मैसेज को रखने की अनुमति देगा. पिछले साल व्हाट्सएप ने फ़ाइल की सीमा को 100MB की पिछली सीमा से बढ़ाकर 2GB कर दिया था, लेकिन यह सुविधा अभी तक iOS के लिए वॉट्सएप ( WhatsApp New Feature ) में पेश नहीं की गई है.