Movie prime

Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 395 रूपये में मिलेगा 84 दिनों का jio प्लान

 
Jio Plan

नई दिल्ली। Jio Plan : अगर आप भी रिलायंस जियो के यूजर हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। ये प्लान कंपनी ने अपने उन यूजर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जिनके घर में wifi लगा है। इसका कारण है कि मोबाइल डाटा की जरूरत सिर्फ घर के बाहर ही पड़ती है और कंपनी का 400 रूपये से कम कीमत में आने वाला जियो वैल्यू पैक लंबी वैलिडिटी देता है।

जियो प्रीपेड प्लान के साथ कम्पनी अपने यूजर को 6 जीबी हाईस्पीड डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग और 1000 एसएमएस ऑफर करती है।

जियो 395 प्लान वैलिडिटी

400 रूपये से कम कीमत में आने वाले प्लान के साथ यूजर को लंबी वैलिडिटी दी जाती है। इस जियो प्लान के साथ कम्पनी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा और भी फायदे हैं जैसे इस जियो प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा के अलावा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

वहीं अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको पूरे 60 रूपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। एयरटेल के पास भी एक ऐसा ही प्लान है जो कि wifi यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसकी कीमत 455 रूपये है।

क्या है एयरटेल 455 का प्लान

इस प्लान के साथ 6 जीबी हाई स्पीड डेटा, 900 एसएमएस के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा ये प्लान 30 दिनों के लिए एमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल विंक म्यूजिक , apollo 24/7 सर्किल की 3 महीने की मेंबरशिप, शॉ एकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स , फ्री हेलो ट्यून्स, fastag पर 100 रुपए का कैश बैक भी मिलेगा।