New Ertiga से लेकर धाकड़ जीप मेरिडियन तक इसी महीने आ रही ये कारें, लुक और डिजाइन देखकर आप भी कहेगें गजब!
नई दिल्ली। इस साल मार्च का महीना चल रहा है, मार्च के महीने में कुछ दिन ही बाकी है वही ऑटो कंपनियों इन आने वाले दिनों में कई कारें लॉन्च कर सकती है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बस थोड़ा इंतजार कीजिए।
यह इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। खबर है कि इस लिस्ट में कई बहुप्रतीक्षित कारें हैं जैसे नई अर्टिगा से लेकर धाकड़ जीप मेरिडियन से लेकर कई कारें हैं। तो चलिए आपको बताते हैं।
जीप मेरिडियन
यूएस ऑटो कंपनी जीप भारतीय बाजार में कई कारों को सेल करती है। जिसमें कंपनी एक और नई पेशकश करने जा रहीं है। जीप भारतीय बाजार की यह नई थ्री-रो SUV जीप मेरिडियन 29 मार्च को पेश करने वाली है। एसयूवी की लॉन्चिंग मई में होगी। यह अपकमिंग एसयूवी दिखने में काफी हद तक जीप कमांडर जैसी है।
जीप कंपस के मुकाबले मेरिडियन थोड़ी लंबी है और इसमें ज्यादा केबिन स्पेस भी दिया गया है। इसमें कंपनी 2।0 लीटर का 4 सिलिंडर मल्टी-जेट टर्बो डीजल इंजन ऑफर करने वाली है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज DCT
भारतीय बाजार की देशी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि वह 21 मार्च को अल्ट्रोज डीसीटी पेट्रोल ऑटोमैटिक लॉन्च करने वाली है। कार में कंपनी 1।2 लीटर का नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन ऑफर करने वाली है। यह इंजन 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वही खास बात यह है कि इस अपकमिंग हैचबैक को 21000 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।
मारुति सुजुकी नई अर्टिगा
भारतीयों के दिलों पर मारुति सुजुकी कई कारों राज करतीं है। वही मारुति सुजुकी कार के फैन्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने नई अर्टिगा और XL6 को डीलरशिप तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी है।
फीचर की बात करें तो नई अर्टिगा में हल्के फुल्के इंटीरियर और एक्सटीरियर बदलाव हो सकते हैं। कंपनी इस कार में 1।5 लीटर का पेट्रोल इंजन देने वाली है, जो 105bhp की पावर और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स ऑफर करने वाली है।
ही मारुति सुजुकी XL6 भी डीलरशिप तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी है। XL 6 में इंटीरियर और एक्सटीरियर बदलाव के साथ XL 6 में कंपनी 6 और 7 सीट का ऑप्शन ऑफर कर सकती है। हालांकि, इन दोनों MPV की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन दोनों की लॉन्चिंग डेट का ऐलान करेगी।