Movie prime

अब नहीं लगेगा टोल टैक्स! Google मैप्स का ये फीचर कराएगा हजारों की बचत, टोल के बारे में देगा जरूरी जानकारी

अगर आप टोल पर भारी-भरकम टैक्स देने से बचना चाहते हैं तो Google Maps ख़ास फीचर लेकर आया है जो आपके बड़े काम आएगा और इसकी बदौलत आप अपनी मंजिल पर समय से पहुंच सकते हैं।

 
टोल टैक्स

नई दिल्ली। अगर आप सफर के दौरान पड़ने वाले टोल प्लाजा पर टैक्स देकर थक चुके हैं और इससे बचना चाहते हैं और हजारों रुपये की बचत करना चाहते हैं तो अब आपके लिए गूगल मैप्स एक ख़ास तोहफा लेकर आया है। ये फीचर बेहद काम का है और आपको भी काफी पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं क्या है ये फीचर और क्या है इसकी खासियत।

आपको बता कि गूगल मैप्स बेहद ही ख़ास अपडेट लेकर आया है जिसकी बदौलत आप टोल प्लाजा पर जाने से पहले ही उस पर दिए जाने वाले टैक्स को चेक कर सकते हैं और ये डिसाइड कर सकते हैं कि आपको वहां से गुजरना है कि नहीं। 

इससे आप टोल के पैसे बचा सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि आप टोल से नहीं गुजरेंगे तो कहां से गुजरेंगे तो बता दें कि आप गूगल से आपका रुट चेंज करने को बोल सकते हैं जिससे आप अपनी मंजिल तक बिना टोल लिए हुए भी पहुंच सकते हैं।

आपको बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा। भारत में आप इसी महीने से यह फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे और भारत वह इकलौता देश है जो अमेरिका जापान और इंडोनेशिया के साथ यह फीचर हासिल करने वाला देश बना है।

इस फीचर से वाकई यूजर्स को काफी राहत मिलेगी और उन्हें अपना पसंदीदा और रूट चुनने में मदद होगी। इस फीचर से आप काफी ज्यादा बचत कर पाएंगे और अपने हिसाब से चल पाएंगे कि टोल देना है या फिर अपना रूट बदलना है और गूगल आपकी मदद करेगा।